Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या पर बन रहा शिव योग, भूलकर भी न करें यह काम

ज्योतिष, Somvati Amavasya 2023 | आज सोमवती अमावस्या है. हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है. बता दें कि इस दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं होते. सुहागन स्त्रियां इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. सोमवती अमावस्या के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा की जाती है. मान्यता है कि पीपल के वृक्ष में देवी- देवताओं का वास होता है. यदि किसी जातक की कुंडली में पितृदोष है तो वह इस दिन स्नान, दान करके इससे मुक्ति पा सकता है.

shiv parvati

सोमवती अमावस्या पर बन रहा विशेष योग

हिंदू पंचांग के अनुसार, सोमवती अमावस्या 19 फरवरी को शाम 4:18 पर शुरू हो चुकी है और इसका समापन 20 फरवरी यानी कि आज 12:35 पर होगा. उदय तिथि के अनुसार, सोमवती अमावस्या आज मनाई जा रही है. आज सोमवती अमावस्या पर एक विशेष योग भी बन रहा है. शिव योग सुबह 11:30 पर शुरू होगा और इसका समापन 21 फरवरी को सुबह 6:57 पर होगा.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

इस दिन किसी पवित्र नदी, तालाब या कुंड में स्नान करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें. गायत्री मंत्र का पाठ करें. इसके बाद, शिव भगवान की पूजा करें. पितरों का तर्पण करके और उनके मोक्ष की कामना करें.

पूजा- पाठ के बाद किसी जरूरतमंद को भोजन और वस्त्र का दान करें. इस दिन माता लक्ष्मी का पूजन करना भी काफी अच्छा माना जाता है. इस दिन आप भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं तो आप कमजोर चंद्रमा को बलवान बना सकते हैं. कुछ ऐसे काम है जो आपको सोमवती अमावस्या के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिये. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं कामों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

आज के दिन भूलकर भी ना करें यह काम

  • आज सोमवती अमावस्या का व्रत है इसीलिए श्रृंगार करने से बचे, सादगी अपनाएं. इस दिन चटाई पर सोना चाहिए और शरीर में तेल नहीं लगाना चाहिए. इस दिन दोपहर में सोने से भी परहेज करना चाहिए.
  • अमावस्या के दिन पीपल की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं परंतु शनिवार के अलावा अन्य दिन पीपल को स्पर्श नहीं करना चाहिए. इसलिए पूजा करें परंतु पीपल के वृक्ष को स्पर्श ना करें. ऐसा करने से धन की हानि होती है.
  • सोमवती अमावस्या पर संयम बरतना चाहिए, इस दिन पुरुष और स्त्री को यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए. गरुड़ पुराण के अनुसार, अमावस्या पर यौन संबंध बनाने से पैदा होने वाली संतान को आजीवन सुख प्राप्त नहीं होता.
  • इस दिन आपको भूल कर भी कब्रिस्तान के आसपास नहीं घूमना चाहिए, वहां पर नकारात्मक शक्ति काफी सक्रिय होती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit