श्राद्ध पक्ष में कुछ भी नया खरीदना चाहिए या नही, जानिए इस धारणा के पीछे की सच्चाई

नई दिल्ली, Pitru Paksha | कई बार हर धर्म में कोई ना कोई ऐसा ज्ञानी अवश्य होता है जो ऐसी तर्कहीन बात कह जाता है, लोग इस बात का बिना मतलब समझे ही उसे धार्मिक नियम बना डालते हैं. ऐसे करके वह नियम साल दर साल,पीढ़ी दर पीढ़ी चलते रहते हैं. ऐसा ही एक नियम है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान कुछ भी नया नहीं खरीदना चाहिए. जिस वजह से 15- 16 दिन बाजार में भी कोई रौनक दिखाई नहीं देती. शादी विवाह से जुड़े लोग, कार बाजार, जोहरी, निर्माण कारोबार आदि में लगे अधिकतम लोंग इन दिनों खाली दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Pitru Paksha

क्या श्राद्ध पक्ष में नया सामान खरीदना चाहिए?

बता दें कि श्राद्ध तो एक ऐसा श्राद्ध पक्ष है जिसमें पितर अपनी संतति से मिलने आते हैं. अपने परिवार की उन्नति देखकर वह काफी खुश दिखाई देते हैं. यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि यदि हम पितर पक्ष में कुछ भी नई चीजें खरीद लेते हैं, तो हमारे पितर नाराज हो जाते हैं और हमें आशीर्वाद नहीं देते.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

ऐसी भावनाओं का हमारे शास्त्रों में कोई भी उल्लेख नहीं है कि आप 16 दिन तक अपने नियमित कामों को बंद रखे. इन दिनों आपको अपने पूर्वजों को याद करके अच्छे कर्म करने चाहिए. आप निर्धनों की सेवा कर सकते हैं, सामाजिक और धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं लंगर लगाए, पेड़ लगाए, दवाइयां बाटे आदि कार्य करे.

इस शुभ मुहूर्त पर कर सकते हैं खरीदारी

यह दिन भी अन्य दिनों की तरह ही शुरू होते हैं. जब पितर हमारे घर में आते हैं तो उन्हें याद करके आशीर्वाद ले. नवरात्रों की तरह यह पखवाडा भी एक अनुशासन पर्व है. यदि आप जेवर, विवाह, गृह उपयोगी वस्तुएं आदि खरीदना चाहते हैं, तो इन सभी शुभ मुहूर्त पर खरीद सकते हैं. 13, 17, 24 और 25 सितम्बर को स्वार्थ सिद्धि योग है, इसे काफी शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन आप खरीदारी कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit