ज्योतिष, Shubh Muhurat 2023 | इस साल 84 दिन विवाह समारोह और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ योग बन रहे हैं. नए साल में 15 जनवरी से शुभ कार्यों की शुरुआत होने जा रही है. जनवरी में विवाह के लिए सात शुभ मुहूर्त हैं. कॉस्मिक एस्ट्रो के निदेशक एवं श्री दुर्गा देवी मंदिर पिपली (कुरुक्षेत्र) के अध्यक्ष ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ. सुरेश मिश्रा के अनुसार इस वर्ष कुल 84 विवाह मुहूर्त हैं.
इस महीने इतने हैं शुभ मुहूर्त
इनमें सात जनवरी में, 8 फरवरी में, दो मार्च में, 15 मई में, 11 जून में, 9 जुलाई में, 4 अगस्त में, 9 सितंबर में, 6 अक्टूबर में, 11 नवंबर में और दो दिसंबर में हैं. इनके अलावा पांच खास मुहूर्त भी हैं. विवाह करना शुभ और कल्याणकारी रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष में पांच स्वतःसिद्ध मुहूर्त होते हैं. इनमें फलेरा दौज, देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी, विजयादशमी और अक्षय तृतीया शामिल हैं.
इन पांच दिनों में शुभ मुहूर्त न होने पर भी शुभ कार्य और विवाह आदि किए जा सकते हैं. यह दिन अपने आप में सिद्ध मुहूर्त है. डॉ. सुरेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार 31 मार्च 2023 को देवताओं के गुरु बृहस्पति अस्त हो रहे हैं और 1 मई 2023 को उदय होंगे. 1 अगस्त 2023 से 18 अगस्त 2023 तक शुक्र वक्री रहेगा. इस दौरान विवाह के लिए शुभ मुहूर्त.
विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का बहुत महत्व
विवाह के लिए शुभ मुहूर्त बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो ज्योतिषी द्वारा जन्म तिथि, जन्म स्थान, जन्म समय, लग्न कुंडली, चंद्र कुंडली और नवमांश कुंडली और जातक और जातक की दशा और अंतर्दशा के अनुसार निर्धारित किया जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार नाड़ी दोष में कभी भी गलती से भी विवाह नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका कोई उपाय नहीं है अन्यथा वर-वधू को पूर्ण वैवाहिक जीवन का कष्ट होगा.
वैदिक काल में राजा तथा समस्त प्रजा राज पुरोहितों, ज्योतिषियों तथा विद्वानों के लिए समस्त व्यवस्था करते थे. आधुनिक काल में लोग इस व्यवस्था को भूल चुके हैं. इसलिए सनातन धर्म और वैदिक संस्कृति की याद दिलाई जाती है क्योंकि सनातन धर्म के प्रवर्तक भगवान शिव हैं. ज्योतिषीय ज्ञान को वेदों का नेत्र कहा जाता है. दक्षिणा देकर ही भक्ति और विश्वास के साथ ज्योतिषीय परामर्श लेना चाहिए क्योंकि शास्त्रों में मुफ्त का परामर्श मांगने और बताने वाले के लिए हानिकारक होता है.
2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त ये रहेंगे
जनवरी : 15, 22, 25, 26, 27, 30, 31
फरवरी : 6, 7, 9, 10, 15, 16, 22, 23
मार्च : 8, 9
मई : 3, 4, 10, 11, 12, 13, 16, 20, 21, 26 ,27, 28, 29, 30, 31
जून : 1, 3, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 26, 30
जुलाई : 1, 2, 3, 4, 6, 9, 10, 13, 14
अगस्त : 21, 26, 28, 29
सितम्बर : 7, 8, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26
अक्टूबर: 19, 20, 21, 22, 23, 26
नवंबर :1, 6, 7, 9, 10, 14, 19, 23, 27, 28, 29
दिसंबर : 7, 8
डिस्क्लेमर: कृपया यह जानकारी अपने पंडित से अवश्य मिलान करवा ले. हरियाणा ई खबर इसकी पुष्टि नही करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!