अक्टूबर महीने में लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण, इन राशि के जातकों को मिलेगा लाभ

ज्योतिष | ग्रह नक्षत्रों के लिहाज से अक्टूबर का महीना काफी खास होने वाला है. अकबर के महीने में दो ग्रहण लगने वाले हैं, इनमें से एक सूर्य ग्रहण है और एक चंद्र ग्रहण है. बता दें कि 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगेगा और 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगेगा. एक ही महीने में लगने वाले दो ग्रहण का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर दिखाई देगा, जहां कुछ राशि के जातकों को शुभ फल मिलेंगे, तो कुछ राशि के जातकों को अशुभ परिणामो का भी सामना करना पड़ेगा. आज हम आपको बताएंगे कि ग्रहण की वजह से किन राशि के जातको शुभ परिणाम मिलने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

grahan

इन राशि के जातकों के लिए खास रहेगा अक्टूबर का महीना

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी प्रसन्न रहने वाला है, आपके आत्मविश्वास में भी जल्द वृद्धि होती हुई दिखाई देगी परंतु मन में नकारात्मकता का भाव आ सकता है. आत्म संयम रखें, शैक्षिक कार्यों में भी आपको सफलता मिलने वाली है. आपका जीवन काफी भाग दौड़ भरा रहने वाला है.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में काफी वृद्धि होगी, वाणी में भी मधुरता आएगी. नौकरी में परिवर्तन के योग बनते हुए दिखाई दे रहे है, आप किसी दूसरे स्थान पर भी जा सकते हैं. आपको परिवार से कुछ समय के लिए दूर भी रहना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी, रुके हुए सभी काम आप पूरे होंगे. परिवार में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है, दांपत्य सुख में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. नौकरी में भी आपको तरक्की मिल सकती हैं.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी प्रसन्न रहने वाला है, आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. परिवार के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, कारोबार में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

तुला राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी प्रसन्न रहने वाला है, आप आत्मविश्वास से खुद को लबरेज महसूस करने वाले हैं. पारिवारिक जीवन भी काफी अच्छा रहने वाला है, व्यर्थ के क्रोध व विवाद विवाद की स्थिति से आपको बचाना है. शासन सत्ता का भी आपकको सहयोग मिलेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit