फरवरी महीने में सूर्य और शनि देव कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश, फिर इन लोगो की बढ़ेगी परेशानियां

ज्योतिष | ग्रहों के राजा सूर्य और न्याय देवता शनि देव साल 2023 के फरवरी महीने में एक ही राशि में विराजमान होंगे. बता दें कि शनि देव 17 जनवरी को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ सूर्य भी 13 फरवरी को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

SHANI DEV

सूर्य और शनि का यह मिलन कुंभ राशि में होने जा रहा है. इस मिलन से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आज की इस खबर में हम आपको उन राशियों के बारे में जानकारी देंगे जिनके जातकों को थोड़ा संभल कर चलने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

फरवरी महीने में इन राशि के जातकों की बढ़ सकती है परेशानियां

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि और सूर्य की युति अच्छी नहीं होगी. इस दौरान आपको संभल कर चलने की आवश्यकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं. निवेश करते समय सोच समझकर ही फैसला लें.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को शनि की ढैया का सामना करना पड़ेगा. इस वजह से आने वाले समय में इनकी परेशानियां बढ़ने वाली है. इस दौरान आपको थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मानसिक तनाव से बचें.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

कुंभ राशि: शनि व सूर्य ग्रह की युति बनने से इस राशि के जातकों को संभल कर चलना होगा. इन दोनों ग्रहों की युति से कुंभ राशि के लोगों के लिए कठिन समय शुरू होगा. वाणी और क्रोध पर काबू रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit