ज्योतिष | आज सूर्य ने मीन राशि में प्रवेश किया है. अब 14 अप्रैल तक वह इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. मीन राशि में सूर्य का आना काफी अच्छा माना जाता है परंतु गुरु की राशि में सूर्य के आने से अब 1 महीने तक शादी, सगाई, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से वृषभ, मिथुन, तुला और मकर राशि के जातकों को काफी लाभ होगा. वहीं, चार राशि के जातकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करने की वजह से अब सूर्य- शनि की युति खत्म हो जाएगी, जिससे लोगों के विवाद और तनाव दूर होंगे. कुछ लोगों के विवाद अधिकारियों से चले आ रहे थे तो उन रिश्तो में भी अब सुधार देखने को मिलेगा. प्रशासनिक फैसलों में जनता में फैली नाराजगी दूर होगी. सूर्य के प्रभाव से देश के विकास की नई योजनाओं पर काम होगा, अधिकतर लोगों के रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
इन 4 राशियों की किस्मत चमकाएंगे सूर्य देव
मीन राशि में सूर्य के आने की वजह से वृषभ, मिथुन, तुला और मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा समय शुरु हो गया है. इन राशि के जातको की जॉब लग सकती है, बिजनेस में भी फायदे के योग बन रहे हैं. इन लोगों का भाग्य इनका भरपूर साथ देगा, हर कार्य में इनको सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है.
घर परिवार में भी सुख शांति का माहौल बना रहेगा, वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला है. दुश्मनों पर जीत मिलेगी, नौकरी पेशा लोगों को तरक्की और बिजनेस करने वाले लोगों को धन लाभ होने के योग बन रहे हैं.
इन राशि के जातकों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से मेष, सिंह, कुंभ और मीन राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ सकती है. इन राशियों के नौकरी पेशा लोगों के कामकाज में रुकावट आ सकती है. आपका अधिकारियों के साथ विवाद भी हो सकता है. मेहनत ज्यादा और उसका फायदा ना मिलने के योग बन रहे हैं. मानसिक तनाव रहेगा. सेहत का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
इनके लिए सामान्य रहेगा समय
कर्क, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए मीन राशि का सूर्य सामान्य फल देने वाला रहेगा. सूर्य की वजह से कोई बड़ा बदलाव इन लोगों के जीवन में नहीं आएगा. आप जितना काम करेंगे उतना ही आपको लाभ प्राप्त होगा, जॉब और बिजनेस में जोखिम भरे फैसले लेने से बचें. बड़ा निवेश मौजूदा समय में ना करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!