सूर्य, शुक्र और बुध मिथुन राशि में बना रहे त्रिग्रही योग, इन 3 राशि के जातकों की लॉटरी

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. आज 12 जून को शुक्र ग्रह वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं, वहीं इसके ठीक 2 दिन बाद बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके ठीक अगले दिन सूर्य भी इसी राशि में प्रवेश करने वाले हैं.

Jyotish

बुध, शुक्र और सूर्य तीनों ही मिथुन राशि में त्रिग्रही योग बना रहे हैं. बुध और सूर्य के संयोग से बुधादित्य राजयोग का भी निर्माण होगा, साथ ही शुक्र और सूर्य शुक्रादित्य राजयोग बनाएंगे. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

जल्द शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय

वृषभ राशि: त्रिग्रही योग का बनना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपको जल्द ही जमीन- जायदाद से जुड़े हुए मामलों में लाभ मिलने वाला है. धन में भी वृद्धि होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के रुके हुए काम अब बनने वाले हैं, समाज में भी आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. लोग आपकी बातों को और भी ज्यादा महत्व देने वाले हैं. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी, कारोबार में भी अच्छा मुनाफा होगा.

सिंह राशि: त्रिग्रही योग के बनने से इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू होता हुआ दिखाई दे रहा है, नौकरी में भी ट्रांसफर या प्रमोशन के योग बन रहे हैं. कारोबार के लिहाज से समय काफी अच्छा रहेगा. धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

कन्या और तुला राशि के जातकों की बात की जाए, तो बुध, शुक्र और सूर्य के संयोग से इन्हें भी विशेष लाभ मिलने वाला है. अब आपका अच्छा समय शुरू हो जाएगा, आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहेगी. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit