ज्योतिष | ग्रहों के राजा सूर्य लगभग एक साल बाद वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे है. इनके राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह माना जाता है. इसे आदित्य, अर्क, अरुण,भानु और दिनकर जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है. सूर्य सिंह राशि का स्वामी है और इसकी उच्च राशि मेष तथा इसकी वंश राशि तुला है. 15 मई को सूर्य सुबह 11:32 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे.
इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा परंतु इस गोचर से चार राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही 4 राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन
वृषभ राशि: सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. इस अवधि में आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. आपकी अपने पुराने मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है, यह आपके लिए एक बेहद सुख का अनुभव होने वाला है. इस राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में भी सामंजस्य बना रहेगा.
सिंह राशि: सूर्य आपके दशम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिस वजह से इस राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलेंगे. इस दौरान इन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी, यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अवश्य ही सफलता मिलती दिखाई दे रही है. समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा, पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर नवम भाव में होगा. इनकी आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी अच्छी खबर मिलेगी. इस राशि के जातकों को उच्च शिक्षा हासिल करने का भी मौका मिलेगा.
मकर राशि: सूर्य का यह गोचर वृषभ राशि में आपके पंचम भाव में होगा, जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको नए अवसर मिलेंगे. सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे, मकर राशि के जातकों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों / ज्योतिषियों / पंचांग / प्रवचनों / मान्यताओं / धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!