8 नवंबर को लगने जा रहा है साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, इन राशि के जातकों की बढ़ेगी मुसीबतें

ज्योतिष | 8 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेंगा. इस चंद्रग्रहण की वजह से लोगों के मन में काफी चिंता बढ़ गई है. बता दें कि 25 अक्टूबर 2022 को सूर्य ग्रहण लगा था, उसके महज 15 दिन के बाद ही दूसरा ग्रहण लगने वाला है. इस बारे में बड़े-बड़े ज्योतिष आचार्यों का कहना है कि 15 दिनों के अंदर ही दो ग्रहण लगना किसी बड़ी अशुभ घटना का संकेत है . इसी वजह से लोगों के मन में अब तरह-तरह की आशंकाओं ने घर कर लिया है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

chandra grahan

8 नवंबर को लगेगा साल का अंतिम चंद्रग्रहण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण से सभी राशियों मे परिवर्तन देखने को मिलता. ग्रहण के बाद आने वाला एक महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. चंद्र ग्रहण से तीन राशि के जातकों की मुसीबतें बढ़ने वाली है. 8 नवंबर 2022 को साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा जो मिथुन कर्क, वृश्चिक आदि राशियों के लिए तो लाभकारी साबित होगा. वहीं, मेष, वृषभ, कन्या और मकर राशि के लिए हानि के योग लेकर आ रहा है. चंद्र ग्रहण की शुरुआत 5:35 से होंगी. ग्रहण का मध्य काल 6:19 और मोक्ष काल 7:26 होगा.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

कहां-कहां दिखेगा चंद्रग्रहण

साल का आखिरी चंद्रग्रहण भारत समेत दक्षिणी/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit