ज्योतिष | कंपटीशन के इस युग में लोग ट्यूनिंग को बड़ा महत्व देते हैं. फिर चाहे वह खेल का मैदान हो या जिंदगी, आपस में ट्यूनिंग जरूरी है. ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आपको यह पता हो कि आपकी किन किन राशि वालों के साथ बढ़िया ट्यूनिंग हो सकती है.
जानिये किस राशि के जातकों के साथ आपकी होगी बढ़िया ट्यूनिंग
मेष राशि : यदि आपकी राशि या लग्न मेंष है, तो आप के लिए सबसे उपयुक्त जीवनसाथी तुला लग्न वाला व्यक्ति होगा. इसके अलावा सिंह, धनु राशि वाले भी व्यक्तियों को भी आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सिंह राशि वालों को एडमिनिस्ट्रेशन सौपना चाहिए और धनु और मेष राशि वालों को ऊर्जा के साथ टारगेट की ओर बढ़ना चाहिए.
वृष राशि : वृष राशि के जातकों के लिए उनका सच्चा जीवन साथी वृश्चिक राशि वाला हो सकता है, उनको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वृश्चिक राशि वाला थोड़ा तेज और डोमिनेटिंग नेचर का होता है. जिस वजह से वृषभ और वृश्चिक राशि वाले मित्रों के बीच में अहम बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों का स्वामी बुध होता है. धनु राशि वाला व्यक्ति आपके लिए बेस्ट फ्रेंड बन सकता है. वही धनु राशि वाला मित्र मिथुन वाले के लिए अच्छा प्लानर भी साबित हो सकता है. इसके अलावा सिंह कन्या, तुला और कुंभ राशि वाले लोग भी अच्छे मित्र हो सकते हैं.
कर्क राशि : इस राशि के जातक चंद्रमा के अधिपत्य में आते हैं, इस राशि के जातकों में मैनेजमेंट स्किल काफी अच्छी होती है. वही मकर राशि वालों से आपकी गहरी दोस्ती हो सकती है. वही वृश्चिक और मीन राशि के जातक भी आपके अच्छे दोस्त हो सकते हैं.
सिंह राशि : सिंह राशि या लग्न है तो आपका स्वभाव काफी रचनात्मक एवं तीव्र कार्य करने का होता है. इनका जन्म रूल करने के लिए ही होता है. वैसे देखा जाए तो इनकी कुंभ राशि के जातकों के साथ अधिक नहीं पड़ती, परंतु सिंह राशि वालों के मेष राशि व धनु राशि के जातकों से संबंध काफी अच्छे होते हैं.
कन्या राशि : इस राशि के जातकों को भौतिक सुख भोगने की कामना होती है. यह दूसरों के प्रति स्नेह भी रखते हैं. इस राशि के जातकों का मीन राशि वालों से अच्छा तालमेल होता है इसके अलावा कन्या,मकर, वृष, कर्क से भी मित्रता अच्छी रहती है.
तुला राशि : इस राशि के जातकों की सबसे अच्छी मित्रता मेष राशि वालों से होती है. वहीं इनकी वृषभ राशि वालों से भी खूब पटती है. इस राशि के जातकों की मिथुन, कुंभ,सिंह,धनु के साथ भी अच्छी पटती है. तुला राशि वालों की मन की बात केवल मेष राशि वाले ही समझ पाते हैं.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों की सबसे अच्छी ट्यूनिंग वृषभ राशि वालों से हो सकती है. इसके अलावा सिंह ,तुला, कुंभ वाले भी काफी अच्छे मित्र हो सकते हैं.
धनु राशि : धनु राशि के जातकों के मेष, मिथुन और सिंह राशि वाले व्यक्ति काफी घनिष्ठ मित्र होते हैं. इस राशि के जातक काफी तेजी से काम करते हुए अपने लक्ष्य को भेदने में एक्सपर्ट होते हैं. इस राशि के जातकों की सबसे खास बात यह होती है कि यह अपनी टीम की गोपनीय बातों को कभी भी किसी दूसरे से शेयर नहीं करते.
मकर राशि : इस राशि के जातक वृश्चिक व मीन राशि वालों से अच्छी दोस्ती निभाते हैं, इन्हें कर्क राशि वाले मित्रों की बातों को शांति से सुनना जरूर चाहिए. मकर राशि वाले अपनी टीम से तुरंत ही रिजल्ट चाहते हैं और यह काफी प्रैक्टिकल होते हैं.
कुंभ राशि : इस राशि के जातक स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं इनके मित्र तटस्थ व तुलनात्मक दृष्टिकोण रखने वाले होने चाहिए. नजदीकी रिश्तेदार व मित्र मिथुन या तुला राशि वाले हो सकतें है.
मीन राशि : मीन राशि वालों को वही मित्र चाहिए होता है जो जरूरत के वक्त उनके साथ खड़ा हो. कन्या राशि के जातकों के साथ इनकी मित्रता काफी अच्छी होती है. यह सब भाव से काफी चंचल होते हैं इसलिए अपना डिसीजन जल्दी-जल्दी बदलते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!