ज्योतिष | 23 अक्टूबर को शनि देव मकर राशि में पूर्ण रूप से मार्गी हो चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका सभी राशियों के जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है. बता दे कि जुलाई में शनिदेव मकर राशि में वक्री हुए थे और 23 अक्टूबर को मकर में मार्गी हो गए. अब शनिदेव आने वाली 17 जनवरी 2023 तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. शनि के मार्गी होने से जहां कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां भी बढ़ने वाली है.
इन राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां
वृश्चिक राशि :- मकर राशि में शनि के मार्गी होने से इस राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ने वाली है. इस दौरान यह जातक अपने शब्दों में कम और कार्यों में ज्यादा संवाद करते हुए दिखाई देंगे. भाई बहन के रिश्ते में भी खटास आ सकती है. नौकरी और व्यापार में भी आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
धनु राशि :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों को भी संभल कर चलने की आवश्यकता है. वित्तीय मामलों में सुधार होगा, परंतु आकस्मिक खर्च भी बढ़ सकते हैं. पारिवारिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा और सेहत खराब हो सकती है
कुंभ राशि :- इस राशि के जातकों को भी जनवरी महीने तक संभल कर चलने की आवश्यकता है. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. आपको सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
मकर राशि :- शनि मकर राशि में 23 अक्टूबर को ही मार्गी हो गए थे, इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ऐसे में इन्हें शारीरिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.
शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए यह काम जरूर करें
- शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर सुबह- शाम सरसों का तेल अर्पित करें.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष लाभ होता है.