ज्योतिष | नए साल से यानि जनवरी और फरवरी माह में विवाह व अन्य शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त का शेड्यूल जारी हो गया है. फिलहाल, 16 दिसंबर से सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास प्रारम्भ हो गया है. अब एक महीने के लिए विवाह व अन्य शुभ कार्यों पर रोक लग गई है. ज्योतिषों का कहना है कि खरमास के दौरान मांगलिक व अन्य शुभ काम नहीं किए जा सकते हैं.
नए साल में 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति से खरमास समाप्त हो जाएगा क्योंकि बृहस्पति मांगलिक कार्यों के कारक ग्रह है और धनु तथा मीन राशि बृहस्पति ग्रह की राशियां हैं. इनमें ग्रहराज सूर्य के प्रवेश करते ही खरमास दोष लगता है. ज्योतिष ग्रंथों में बताया गया है कि जब सूर्य की राशि में गुरु हो और गुरु की राशि में सूर्य संक्रमण कर रहा है तो उसे गुरवा दितय काल कहा जाता है. इस काल में शुभ कार्य करने का उचित समय नहीं होता है.
साल 2023 में जनवरी और फरवरी माह के दौरान शादी के लिए 23 शुभ मुहूर्त रहेंगे. इसके बाद 15 मार्च से मीन मास की शुरुआत हो जाएगी और इस दौरान भी शादी व अन्य शुभ कार्यों के लिए सही समय नहीं माना जाता है. इसके बाद 4 मई से विवाह का सीजन फिर से शुरू हो जाएगा और यह शुभ मुहूर्त 27 जून तक चलेगा.
मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि जनवरी माह में 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31 और फरवरी माह में 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे. उन्होंने बताया कि खरमास के दौरान भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में किसी काम में रूकावट आ रही है तो वह दूर हो जाती है. इस दौरान प्रतिदिन मंदिर में जाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!