ज्योतिष | साल 2025 में कुल चार ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण शामिल है. आज की इस खबर में हम आपको साल 2025 में लगने वाले 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्र परिवर्तनों की तरह ही ग्रहण का भी विशेष महत्व बताया गया है.
2025 में लगेंगे कुल 4 ग्रहण
साल 2025 में दुर्लभ फुल ब्लड मून का नजारा भी देखने को मिलने वाला है, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 14 मार्च को फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन होगा. चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा, इसके बाद साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को पितृपक्ष में लगने वाला है. वही, साल 2025 में लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को और दूसरा 21 सितंबर को है.
कब लगता है सूर्य और चंद्र ग्रहण?
जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है इस दौरान सूर्य की रोशनी धरती तक नहीं पहुंचती,तब सूर्य ग्रहण लगता है. वहीं इसके विपरीत, आंशिक सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य एक लाइन में सीधे नहीं होते. इस वजह से चंद्रमा सूर्य के कुछ हिस्से को ही ढक पता है.
चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है. इस दौरान चांद धरती की छाया से पूरी तरह से छुप जाता है. पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक- दूसरे के बिल्कुल सीध में होते हैं. ऐसे में जब हम धरती से चांद को देखते हैं, तो वह हमें काला नजर आता है. साल 2025 में लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!