इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, ये राशिया होगी मुक्त

ज्योतिष | शनि देव को दंड और न्याय का स्वामी माना जाता है. शनि देव मनुष्य को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जो लोग अच्छा काम करते हैं उन्हें अच्छा और जो लोग बुरा काम करते हैं उन्हें उनके कर्मों के हिसाब से बुरा फल मिलता है. शनि की ढैया और साढ़ेसाती दोनों को ही अच्छा नहीं माना जाता. यदि किसी पर भी उनकी छाया होती है तो उनके जीवन को उथल-पुथल कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि के राशि परिवर्तन के बाद कुछ राशियों पर शनि की ढैया का प्रभाव शुरू हो जाता है. वहीं. कुछ राशियां ऐसी भी होती है जिन्हें इन प्रभाव से छुटकारा मिल जाता है. कुछ राशियों पर 2023 में शनि की ढैया शुरू होगी तो कुछ राशियों को उससे मुक्ति मिल जाएगी.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

SHANI DEV

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

मिथुन राशि: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 17 जनवरी 2023 को शनि के मार्गी होने पर मिथुन राशि वालों को शनि की ढैया से मुक्ति मिल जाएगी. 29 अप्रैल 2022 को शनि के कुंभ राशि में आने से कर्क व वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैया शुरू हुई थी.

धनु राशि: धनु राशि के जातकों को भी 17 जनवरी 2023 को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

कुंभ राशि: 24 जनवरी 2020 से कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती जारी है, इन्हें 23 फरवरी 2028 में इससे मुक्ति मिलेगी.

मीन राशि: 29 अप्रैल 2022 मे शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था, जिस वजह से मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो गई थी. जो 17 अप्रैल 2030 तक जारी रहेगी.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

मकर राशि: इस राशि के जातकों पर 26 जनवरी 2017 को शनि की साढ़ेसाती शुरू हुई थी, जो 29 मार्च 2025 तक जारी रहेगी.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति के जीवन में वैसे तो शनि की साढ़ेसाती 3 बार आती है. वहीं, ढेया का असर ढाई वर्ष तक रहता है. इसके कारण मनुष्य को शारीरिक और मानसिक दुखो का सामना करना पड़ता है. ऐसी मान्यता भी है कि शनि की ढैया और साढ़ेसाती के समय गरीब या असहाय लोगों को सताने से शनि और भी क्रोधित हो जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit