अबकी बार गंगा सप्तमी पर बन रहा शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा

ज्योतिष | पंचांग के अनुसार, वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन गंगा सप्तमी मनाई जाती है. बता दें कि हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का विशेष महत्व होता है. इस दिन मां गंगा की विशेष उपासना करने से आपको लाभ मिलता है. इसी दिन को मां गंगा के धरती पर प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. 27 अप्रैल 2023 गुरुवार के दिन गंगा सप्तमी मनाई जाएगी.

Ganga Saptami

इस दिन मां गंगा की पूजा उपासना करने से आपको कई गुना लाभ मिलता है. इस दिन यदि आप कुछ विशेष उपाय करते हैं तो आपको पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही आपको सुख- समृद्धि एवं ऐश्वर्या का आशीर्वाद भी मिलता है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा

वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का शुभारंभ 26 अप्रैल को सुबह 11:27 पर होगा और इस तिथि का समापन 27 अप्रैल को दोपहर 1:48 पर हो जाएगा. उदया तिथि के अनुसार यह पर्व 27 अप्रैल 2023 गुरुवार के दिन ही मनाया जाएगा. इस विशेष दिन पर स्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा और गुरु पुष्य योग भी सुबह 7:00 बजे से अगले दिन 5:43 तक रहेगा. गंगा सप्तमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:17 से सुबह 5:01 के बीच रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने से साधको के सभी पाप धुल जाते हैं और उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती हैं.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

गंगा सप्तमी के दिन जरूर करें यह उपाय

  • गंगा सप्तमी के विशेष अवसर पर स्नान ध्यान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना करें. इसके लिए एक कटोरी में गंगा जल भर ले और उस कटोरी के समक्ष गाय के घी का दीपक जलाकर मां गंगा की पूजा करें.
  • गंगा सप्तमी के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक जरूर करें. बता दें कि भगवान शिव की जटाओ से ही मां गंगा प्रवाहित होती है. ऐसे में इस दिन एक पात्र में गंगाजल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. ऐसा करने से आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा.
  • गंगा सप्तमी के दिन दान पुण्य का विशेष महत्व है इसलिए इस दिन किसी जरूरतमंद, गरीब, असहाय अथवा ब्राह्मण को अन्न व वस्त्र का दान अवश्य करें. ऐसा करने से साधकों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उनके पाप दूर हो जाते हैं.
यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit