ज्योतिष, Nag Panchami 2022 | नाग पंचमी हर साल सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार नाग पंचमी सावन के तीसरे सोमवार के बाद 2 अगस्त को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. वही ज्योतिष शास्त्र में भी ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिससे इस दिन पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है.
नाग पंचमी पर बन रहे है यह खास योग
अबकी बार नाग पंचमी के दिन खास योग बन रहा है. आज की इस खबर में हम आपको नाग पंचमी के दिन कौन-कौन से शुभ और खास योग बन रहे हैं, उनके बारे में जानकारी देंगे. अबकी बार नाग पंचमी मंगलवार को है, जिस वजह सें संजीवनी योग बन रहा है. इसी के साथ इस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और हस्त नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है. इसके अलावा भी रवि योग और सिद्धि योग बन रहा है. नाग पंचमी के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:45 से शुरू होकर 8:23 तक है.
दूध से करें अभिषेक
नाग पंचमी 1 अगस्त को शाम 5:13 बजे से शुरू होकर शाम 5:41 बजे तक है. धर्म शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी के दिन सांप को कोई कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए, बल्कि उनकी पूजा कर उनकी रक्षा करनी चाहिए. इसके साथ ही इस दिन जीवित सांप को कभी भी दूध ना पिलाए, उनके लिए दूध जहर के समान माना जाता है. उनकी नियमित पूजा और दूध से अभिषेक प्रतिमा पर करना ही उचित माना गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!