ज्योतिष | मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है. साथ ही, मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है. मंगल ग्रह को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामित्व प्राप्त है. आज मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. मंगल राशि परिवर्तन कर कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि परिवर्तन का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देगा परंतु कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
मंगल के राशि परिवर्तन से इन राशि के जातकों को होगा लाभ
मेष राशि: इस राशि के जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जल्द ही आपको संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कारोबार में भी वृद्धि होने के योग बन रहे हैं.
सिंह राशि: इस राशि के जातको के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, कारोबार में भी फायदे के योग बन रहे हैं. शैक्षिक एवं बौद्धि कार्यों से आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी, आने वाला समय आपके लिए अच्छा होगा.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को मानसिक शांति बनाए रखने के प्रयास करने हैं, कारोबार में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. आप खुद को आत्मविश्वास से भी लबरेज महसूस करेंगे. आपका मन थोड़ा परेशान अवश्य रह सकता है.
धनु राशि: इस राशि के जातकों को पिता का सहयोग मिलेगा, नौकरी में भी आपकी बड़े अफसर के साथ मुलाकात हो सकती है. मन उतार- चढ़ाव भरा रह सकता है.
मकर राशि: इस राशि के जातकों की पठन- पाठन में रुचि बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में वृद्धि के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य का आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. आपकी इनकम में वृद्धि होने के भी योग बन रहे हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!