ज्योतिष | वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. हर राशि के स्वामी अलग-अलग ग्रह होते है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. इस दिन विधि- विधान तरीके से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. 26 जनवरी 2023 यानी कि आज गुरुवार के दिन बसंत पंचमी का पावन त्यौहार है. इस दिन विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. ज्योतिष गणना के अनुसार, बसंत पंचमी का यह दिन कुछ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी?
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से बसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था. इसी वजह से ज्ञान के उपासक सभी लोग बसंत पंचमी के दिन अपनी आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं.
इन राशि के जातकों पर बरसेगी मां सरस्वती की कृपा
मेष राशि: इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. मां सरस्वती की कृपा आप पर बरसेगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए मौजूदा समय किसी वरदान से कम नहीं है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए लेन-देन के लिए समय काफी शुभ है. निवेशकों को फायदा होगा, धन लाभ के योग बन रहे हैं. आर्थिक पक्ष भी काफी मजबूत होने वाला है, नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष काफी मजबूत होने वाला है. नौकरी और व्यापार के लिए मौजूदा समय किसी वरदान से कम नहीं है. मान- सम्मान और पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी.
वृश्चिक राशि: मौजूदा समय आपके जीवन में खुशियां और तरक्की लेकर आएगा, सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. प्रमोशन की भी योग बन रहे हैं, दांपत्य जीवन काफी अच्छा रहने वाला है.
मीन राशि: मां सरस्वती की कृपा से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मौजूदा समय काफी बढ़िया है. जीवन साथी के साथ समय व्यतीत करें, मेहनत करने से कार्य में सफलता हासिल होगी. पारिवारिक जीवन भी अच्छा बना रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!