ज्योतिष | आज पूरे देश में भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. अबकी बार रक्षाबंधन का त्योहार बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि कई प्रकार के शुभ संयोग बन रहे हैं. श्रावण पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है, अबकी बार रक्षाबंधन पर 7 घंटे 39 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है.
क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
राखी बांधने का पहला शुभ मुहूर्त दोपहर 1:32 मिनट से शुरू होकर शाम 4:03 मिनट तक रहने वाला है. उसके बाद, शुभ मुहूर्त 6:39 मिनट से शुरू होकर 8:52 मिनट तक रहने वाला है. अबकी बार पिछले 2 सालों की बजाय दिन में ही राखी बांधी जा सकेगी. 30 सालों के बाद राखी पर सूर्य और शनि देव भी अपनी ही राशि में विराजमान रहने वाले हैं.
बहने इन बातों का रखें विशेष ध्यान
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, तिलक लगाती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है. बदले में भाई भी अपनी बहन को आजीवन रक्षा करने का वचन देता है. भाई को राखी बांधने की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. राखी बांधने से पहले बहनों को अपने भाई की आरती उतारती चाहिए, फिर उनके माथे पर तिलक लगाना चाहिए और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधना चाहिए.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!