ज्योतिष | आज 31 मई 2023 बुधवार के दिन निर्जला एकादशी का व्रत है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय करने चाहिए. इनको करने से आपको जीवन में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं कि कौन सी राशि के अनुसार, आपको कौन सा उपाय करना चाहिए.
निर्जला एकादशी पर करे ये जरूरी उपाय
मेष राशि: निर्जला एकादशी पर शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर भगवान श्री विष्णु जी की प्रतिमा या फोटो के सामने दीपक जलाना चाहिए. साथ ही, इस राशि के जातक राहगीर को पानी व शरबत पिलाए. मटकी, पंखे, कूलर, AC या चटाई किसी जरूरतमंद को दान करें.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को निर्जला एकादशी पर भगवान श्री कृष्ण जी को मिश्री युक्त माखन का भोग लगाना चाहिए. साथ ही, राहगीर को पानी व ठंडाई पिलाए.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को एकादशी पर भगवान वासुकी नाथ जी को मिश्री का भोग लगाना चाहिए. किसी जरूरतमंद को पानी की मटकी, पंखा या कूलर आदि भेंट करने चाहिए.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को निर्जला एकादशी के मौके पर हल्दी मिश्रित दूध को भगवान नारायण जी को अर्पित करना चाहिए. राहगीर को पानी व शरबत पिलाए, मटकी, पंखे, कूलर, पंखा या चटाई किसी जरूरतमंद को दान करें.
सिंह राशि: निर्जला एकादशी वाले दिन इस राशि के जातकों को भगवान मदन गोपाल जी को गुड़ का भोग लगाना चाहिए. राहगीर को पानी व शरबत पिलाए. मटकी, पंखे, कूलर, एसी, पंखा या चटाई किसी जरूरतमंद को दान करें.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों को निर्जला एकादशी के मौके पर भगवान वेणुगोपाल को तुलसीदल अर्पित करना चाहिए. साथ ही, राहगीर व किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मटका, पंखा या अन्य चीज दान करना चाहिए.
तुला राशि: निर्जला एकादशी वाले दिन इस राशि के जातकों को श्री हरि जी की प्रतिमा पर मुल्तानी मिट्टी का लेप करना चाहिए. साथ ही, राहगीर को मटकी, पंखी या चटाई भी दान करनी चाहिए.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को निर्जला एकादशी पर श्री राधेश्याम जी को शहद मिश्रित का भोग लगाना चाहिए. साथ ही, राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं.
धनु राशि: इस राशि के जातकों को निर्जला एकादशी पर भगवान श्री नंद गोपाल जी को चने का भोग लगाना चाहिए. राहगीर को पानी व शरबत पिलाए. मटकी, पंखे, कूलर, पंखा या चटाई किसी जरूरतमंद को दान करें.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को निर्जला एकादशी पर श्री गोविंद को पान के पत्ते में लौंग व इलायची रखकर अर्पित करने चाहिए. राहगीर को पानी व शरबत पिलाए.
कुंभ राशि: निर्जला एकादशी के मौके पर इस राशि के जातकों को भगवान नारायण जी को नारियल व मिश्री अर्पित करनी चाहिए. साथ ही, राहगीर को पानी व ठंडाई पिलानी चाहिए.
मीन राशि: निर्जला एकादशी पर इस राशि के जातकों को भगवान श्री विष्णु हरि जी को केसर का तिलक लगाना चाहिए, साथ ही, राहगीर को पानी, ठंडाई व शरबत पिलाए.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!