ज्योतिष | आज पूरे देश में नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. भगवान शिव के भक्तों के लिए यह पर्व काफी खास होता है. इस दौरान आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते तो आपके साथ- साथ आपकी आने वाली पीढ़ियों को भी इसका हर्जाना भुगतना पड़ सकता है. भगवान भोलेनाथ के भक्तों को नागपंचमी का विशेष इंतजार रहता है.
नाग पंचमी के दिन इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- नाग पंचमी के दिन आपको घर के मुख्य द्वार पर गाय के गोबर से सांप की आकृति बनानी चाहिए और उस पर दुर्गा लगानी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सर्प प्रवेश नहीं करते और बुरी शक्तियों का भी नाश हो जाता है.
- नाग पंचमी की पूजा में आपको नीम, खीरा, नींबू, दही और चावल को मिलाकर एक पकवान बनाए और नाग और कुल देवी- देवता को उसे अर्पण करें. बाद में आपको इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लेना है. ऐसा करने से आपको निरोगी रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- नाग पंचमी पर नागों की पूजा स्वतंत्र ना करें. आपको पूजा शिव जी के आभूषण के रूप में ही करनी चाहिए. जीवित सर्प को कभी भी दूध नहीं पिलाना चाहिए, इसे काफी खतरनाक माना जाता है.
- इस दौरान आपको कुछ विशेष मंत्रों का भी जप करना चाहिये. साथ ही, आपको इस दिन सर्प को बिल्कुल भी परेशान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से कालसर्प दोष लग जाता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!