आज मंगल ने किया मिथुन राशि में प्रवेश, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें यह जरूरी उपाय

ज्योतिष | मंगल ग्रह को देव ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह को भूमि, पराक्रम, शौर्य, ऊर्जा इत्यादि का कारक ग्रह भी माना जाता है. इसी वजह से मंगल ग्रह द्वारा किए गए गोचर का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. बता दें कि आज 13 मार्च को मंगल देव ने मिथुन राशि में प्रवेश किया है, अब वह 10 मई तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. जिस वजह से कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

Jyotish

इन राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ाएगा मंगल ग्रह

ज्योतिषशास्त्र में मंगल ग्रह के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. जिनका पालन करने से जातक को लाभ मिल सकता है. आज की इस खबर में हम आपको जानकारी देंगे कि किन राशियों पर मंगल के गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा. मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन के कारण पांच ऐसी राशिया हैं जिन्हें इस दौरान सावधान रहने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

इसमें मिथुन, वृष, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि शामिल है. गोचर अवधि में इन राशियों को वैवाहिक जीवन, शारीरिक, कार्य क्षेत्र और मानसिक रूप से तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक क्षेत्र पर भी इन्हें काफी संभलकर चलने की आवश्यकता है.

मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें यह जरूरी उपाय

  • मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल वस्त्र और सिंदूर अर्पित करने से मंगल के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है इसके साथ ही, आप सुंदरकांड का नियमित पाठ करें.
  • मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. साथ ही, मंगलवार का उपवास रखना चाहिए. सूर्योदय के समय सूर्य की रोशनी में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से विशेष लाभ होता है.
  • मंगलवार के दिन कम से कम 108 बार मंगल ग्रह के मंत्र का जप करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit