ज्योतिष | मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है. मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी है. मकर राशि में यह उच्च स्थान पर होते हैं जबकि कर्क इनकी नीचे राशि है. आज मंगल राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. 9 मई यानी कि आज मंगल कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. कर्क राशि में प्रवेश की वजह से कुछ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
आज से शुरू हो रहे इन राशि के जातकों के अच्छे दिन
मेष राशि: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा, यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. चिंताओं से मुक्ति मिलने वाली है. अधिकारियों से संबंध अच्छे रहेंगे, आर्थिक स्थिति पहले से बढ़िया होगी. खरीद बिक्री में आपको लाभ हो सकता है, संचित धन में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि: मौजूदा समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, लोगों का उधार भी आप चुका देंगे. ऑफिस में अधिकारियों से आपके अच्छे संबंध रहेंगे, मान- सम्मान में वृद्धि हो सकती है. आपके लिए गए फैसलों से आपको भविष्य में काफी लाभ होने वाला है. परिवार में भी खुशी नुमा माहौल बना रहेगा.
मिथुन राशि: संपत्ति के व्यापार से लाभ होगा. रोजमर्रा के काम आपको लाभ देंगे, आर्थिक स्थिति पहले से बढ़िया होने वाली है. जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है, पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. आपको आर्थिक लाभ होने वाला है. इस गोचर की वजह से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों का भाग्य भरपूर सहयोग देगा, रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. आपको किसी बीमारी का पता लग सकता है, परंतु जल्द ही आपको उससे छुटकारा भी मिल जाएगा. अब बनाई गई योजना का लाभ आपको भविष्य में मिलेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी, दांपत्य जीवन भी काफी अच्छा बना रहेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!