आज देवउठनी एकादशी पर इन उपायों से करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, भर जाएंगे धन के भंडार

ज्योतिष | देवउठनी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है. हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के नाम से जाना जाता है, आज देवउठनी एकादशी है. आज के दिन यदि हम पूरी श्रद्धा भाव के साथ भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं, जिससे हमारे जीवन में चल रही सभी परेशानियां समाप्त हो जाती है. देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु 4 महीने के बाद नींद से उठ जाते हैं और फिर संसार को चलाने का जिम्मा उनके ऊपर होता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

lord vishnu

आज हम आपको देवउठनी एकादशी के दिन कुछ उपाय के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिससे आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएगी. साथ ही, जीवन में कामयाबी के रास्ते भी खुल जाएंगे.

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए जरूरी उपाय

  • यदि आप भी छात्र है तो आपको आज के दिन श्रीमद् भागवत कथा का पाठ अवश्य करना चाहिए, इसे काफी अच्छा माना जाता है.
  • यदि आप काफी समय से आर्थिक तंगी से परेशान है तो आप देवउठनी एकादशी के दिन प्रात काल स्नान करके ब्रह्म मुहूर्त में भगवान श्री हरि विष्णु की पूरी श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना करें और एक पान के पत्ते पर ॐ विष्णवे नमः लिखकर भगवान के चरणों में अर्पित करें.
  • देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने की भी मान्यता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु के साथ- साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही, आपके घर में मौजूद दरिद्रता भी दूर हो जाती है.
  • यदि आपके वैवाहिक जीवन में काफी परेशानियां चल रही है और हर दिन आपके लड़ाई झगड़े होते रहते हैं, तो आपको इस दिन तुलसी विवाह पूजन करना चाहिए.
  • देवउठनी एकादशी पर दान पुण्य करने का भी विशेष महत्व बताया गया है, ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती है. हो सके तो इस दिन गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन अवश्य करवाए.
यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit