ज्योतिष | शनि देव को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से जाना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई देता है. मौजूदा समय में शनि देव अपनी स्वयं की ही राशि कुंभ में विराजमान है और पूरे साल इसी राशि में रहने वाले हैं. कल यानी कि 6 अप्रैल को शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. इस दिन दोपहर 3:55 मिनट पर शनि देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे.
हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनि देव की पूजा अर्चना के लिए काफी खास माना जाता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनिदेव के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशि के जातकों को लाभ होने वाला है.
बृहस्पति हैं पूर्वाभाद्रपत्र नक्षत्र के स्वामी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति को माना जाता है. इस नक्षत्र में जन्मे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. यह नक्षत्र कुंभ और मीन राशि को जोड़ने वाला होता है, जिन लोगों की भी राशि कुंभ और मीन है, उनके लिए यह नक्षत्र काफी अच्छा माना जाता है.
इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे शनि देव
मेष राशि: शनि की चाल बदलने की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. धन- संपदा में भी वृद्धि के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, नौकरी या कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं.
कन्या राशि: इस राशि के जातक अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे, लंबे समय से चली आ रही सभी परेशानियां अब समाप्त हो जाएंगी. आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होने वाली है, करियर में भी तरक्की के आपको कई मौके मिलेंगे. रिश्तो में फेली कड़वाहट अब दूर हो जाएगी.
धनु राशि: इस राशि के जातको पर शनि देव की विशेष कृपा होने वाली है, सभी कार्य बिना किसी विघ्न और बाधा के संपन्न होंगे. हर क्षेत्र में आपको मनचाही सफलता मिलने वाली है, व्यापार में भी धन लाभ के योग दिखाई दे रही है. उद्यमियों को नए स्टार्टअप के लिए कई जगहो से फंड मिल सकता है.
मकर राशि: शनि के नक्षत्र परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा, भूमि या वाहन खरीदने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. व्यापार में विस्तार होगा, सामाजिक पद- प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है. शनि देव की कृपा से आपके बिगड़े हुए सभी काम बन जाएंगे.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!