ज्योतिष | आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है, आज दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है और कल महानवमी और रामनवमी है. बता दें कि महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा उपासना करने का विशेष महत्व है. अधिकतर लोग महानवमी के दिन ही कन्या पूजन भी करते हैं. कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को भोजन करवाया जाता है. इसके बाद, यथाशक्ति और भक्ति के भाव से कन्याओं को दान- दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है. ऐसा करने के बाद ही पूजा संपन्न होती है.
वहीं, साधक मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के 9 दिनों तक सच्चे भाव और श्रद्धा से पूजा अर्चना करते हैं. कलश की स्थापना करते हैं, अखंड ज्योत जलाते हैं. अखंड ज्योत जलाने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है. यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घर में सुख और समृद्धि बनी रहे तो आपको महानवमी के दिन यह उपाय जरूर करने चाहिए.
महानवमी के दिन करें कुछ खास उपाय
- अखंड ज्योति को काफी शुभ माना जाता है. साधक मां को प्रसन्न करने के लिए जौ, चावल, तिल आदि चीजें भी संकल्प में रखते हैं. इन अनाजों को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से आपके घर में सुख- समृद्धि बनी रहती है. साथ ही, आपको मां का विशेष आशीर्वाद भी मिलता है.
- कई बार जब हम अखंड ज्योत जलाते हैं तो उसकी बाती बाकि रह जाती है. ऐसा होने पर बत्ती को पूर्णता जलने दे. जब तक वह खुद से न बुझ जाए. नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योत का बुझना शुभ नहीं माना जाता है इसलिए बत्ती को संपूर्ण जलने दे.
- कई साधक घट स्थापना के दिन कलश स्थापना करते हैं और इस मौके पर कलश के साथ चावल भी रखते हैं. नवरात्र संपन्न होने पर प्रतिमा और कलश के साथ चावल को भी विसर्जित कर देते हैं, यदि आप चाहे तो चावल को छत पर पक्षियों को खाने के लिए डाल सकते हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!