ज्योतिष | जल्द ही शनि देव अपनी ही राशि कुंभ में उदित होने जा रहे हैं. हिंदु पंचांग के अनुसार, 6 मार्च 2023 को सोमवार के दिन शनि देव कुंभ राशि में उदित होंगे. इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनि उदय की अवधि में सभी राशि के जातकों को किस प्रकार शनि देव की उपासना करनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनि देव को न्याय के देवता के नाम से जाना जाता है. वह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं.
शनिदेव की पूजा से संबंधित जरूरी नियम
- शास्त्रों में जानकारी दी गई है कि शनिदेव की पूजा करने के लिए दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. शनिदेव की पूजा पूर्व दिशा में मुंह करके ही करनी चाहिए. इसके साथ शनिदेव पश्चिम दिशा के स्वामी है, इसीलिए इस दिशा में पूजा करने से भी आपको लाभ मिलेगा.
- शनिदेव की पूजा में तांबे के पात्र का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें. बता दें कि यह धातु सूर्यदेव को काफी प्रिय है. शनि और सूर्य ग्रह को एक दूसरे का शत्रु ग्रह माना जाता है इसीलिए उनकी पूजा में तांबे के बर्तन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- 6 मार्च 2023 सोमवार के दिन शनि देव कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं इसीलिए इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर, ध्यान करें और घर के मंदिर में दीपक जलाए. इसके बाद, शनिदेव को तेल अर्पित करें और फिर पुष्प, धूप- दीप इत्यादि अर्पित करें. इन सबके बाद भगवान को भोग लगाए और शनि देव की आरती अवश्य करें.
होली पर इन राशि के जातकों की किस्मत चमकाएंगे शनि देव
वृषभ राशि: इस राशि के लिए होली का त्योहार काफी खास होने वाला है, आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह दिन काफी अच्छा होगा, नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, हर कार्य में सफलता मिलेगी. जिस वजह से इनकी आर्थिक स्थिति भी अब काफी मजबूत होने वाली है. रुके हुए सभी काम पूरे होंगे.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए होली का दिन काफी खास होने वाला है. लंबे समय से रुके हुए सारे काम अब पूरे होंगे, बिजनेस में भी मुनाफा होगा. कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है परंतु इसमें आपको सफलता ही हासिल होगी.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए होली का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, इस राशि के जातकों को धनलाभ मिलेगा. करियर में भी नई उड़ान भर सकते हैं, परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!