ज्योतिष | मंगलवार का दिन भगवान बजरंगबली को समर्पित माना जाता है. इस दिन हनुमानजी के लिए व्रत और पूजा अर्चना करने से आपको विशेष फल प्राप्त होता है. यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है तो आपको कुछ विशेष उपाय करने चाहिए. ऐसा करने से आपको निश्चित रूप से लाभ होगा और आपकी कुंडली में मंगल भी मजबूत हो जाएगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको मंगलवार के दिन किन कामों को करने से बचना चाहिए.
हिंदू धर्म में दान पुण्य करने की बात कही गई है परंतु मंगलवार के दिन यदि हम कुछ चीजों का दान करते है तो हमें धन हानि भी हो सकती है. इसीलिए हमें इन चीजों का भूल कर भी दान नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़े : मंगलवार के उपाय
मंगलवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम
- यदि आपकी कुंडली में भी मंगल ग्रह कमजोर है तो आपको भूल कर भी आज के दिन झाड़ू दान नहीं करनी चाहिए. ना केवल नई झाड़ू से बल्कि पुरानी झाड़ू से भी आपको आर्थिक नुकसान होता है. इसीलिए आप भूल कर भी इस दिन झाड़ू दान ना करें.
- मंगल ग्रह लाल रंग का प्रतिनिधित्व करता है, इसीलिए हमें इस दिन भूलकर भी काली दाल या काले रंग की कोई भी वस्तु दान करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपको अशुभ फल प्राप्त कर सकते हैं.
- यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है तो आपको मंगलवार के दिन भूलकर भी पैसों का दान नहीं करना चाहिए. इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता, इससे आपकी आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती है.
- मंगलवार के दिन आपको कपड़ों का दान भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मंगल कमजोर होता है और आपके जीवन में परेशानी बढ़ जाती है. इस दिन आपको काले रंग के कपड़े या पुराने कपड़ों का दान करने से भी बचना चाहिए.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!