ज्योतिष, Vastu Tips | तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र में बेहद पवित्र माना जाता है. वहीं, तुलसी का पौधा सर्दियों में लोगों को रोगों से बचाने के लिए भी काफी लाभकारी होता है. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, प्राचीन काल से ही तुलसी के पौधे की पूजा विष्णु प्रिया के रूप में की जा रही है. एक तरफ जहां तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर है तो वहीं दूसरी तरफ वास्तु शास्त्र में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. यदि आप तुलसी के पौधे में यह चीज बांध देंगे तो आपकी किस्मत बदल जाएगी. आज की इस खबर में हम आपको इसके बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.
तुलसी का पौधा चमकाएगा आपकी किस्मत
- घर की स्त्रियों को रोजाना तुलसी के पौधे में सुबह के समय जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में सुख- शांति बनी रहती है. बता दें कि तुलसी के पौधे में रविवार और एकादशी को भूलकर भी जल ना चढ़ाए.
- गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को प्रिय माना जाता है. इस दिन तुलसी के पौधे में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर विष्णु भगवान को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से पौधा भी हरा भरा रहेगा और आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी मिलेगा.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, छोटा सा कलावा लेकर तुलसी के पौधे पर बांध दीजिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और आप पर उनकी कृपा बनी रहती है.