Vaishakh Purnima: 5 मई को वैशाख पूर्णिमा, पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान

ज्योतिष, Vaishakh Purnima | सनातन धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान- दान करने और पूजा पाठ करने से सबको को विशेष फल की प्राप्ति होती है. साथ ही, उनके जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियां भी समाप्त हो जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अबकी बार पूर्णिमा 5 मई को है. वैशाख पूर्णिमा के दिन पर भगवान विष्णु और चंद्र देव की उपासना करने से साधकों को सुख- समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

Purnima Moon Chand

ज्योतिष शास्त्र में वैशाख पूर्णिमा के संदर्भ में कुछ जरूरी उपाय भी बताए गए हैं, इनको करने से साधकों को विशेष फल मिलता है. आज की इस खबर में हम आपको बैशाख पूर्णिमा के दिन व्यक्ति को किन- किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

वैशाख पूर्णिमा को करें यह जरूरी उपाय

  • वैशाख पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. यदि ऐसा ना हो तो पानी में गंगा जल मिलाकर जरूर स्नान करें. ऐसा करने से तन- मन की शुद्धि होती है. साथ ही, आपके तमाम तरह के पाप भी मिट जाते हैं.
  • पूर्णिमा तिथि के दिन घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, जिस घर में साफ सफाई होती है. वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके साथ ही, घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाए. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है.
  • वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र देव की उपासना करने का विशेष महत्व है, इसीलिए इस दिन दूध में अक्षत और चीनी मिलाकर चंद्र देव को अर्घ्य जरूर प्रदान करें. ऐसा करने से तनव और कशत दूर हो जाते हैं.
  • पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान शिव को दूध में अक्षर और चीनी मिलाकर अर्पित करें. ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती है. साथ ही, सभी दुखों का नाश होता है.
  • आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए पूर्णिमा तिथि के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाएं और फिर महालक्ष्मी का स्मरण करते हुए मन ही मन अपनी मनोकामना दोहराए. ऐसा करने से आपको धन- धान्य की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit