Vastu Tips: घर की इस दिशा में बिल्कुल भी ना लगाए टीवी, बढ़ सकती है आर्थिक समस्याएं

नई दिल्ली, Vastu Tips | सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व है. यदि घर में वास्तु ठीक ना हो तो इंसानों को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ जाता है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानिया भी उठानी पड़ती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में दरवाजे, खिड़की से लेकर किचन, बाथरूम, बेडरूम तक सही दिशा में होने चाहिए. आज के मौजूदा समय में टीवी हर इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. बिना टीवी के लोग अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते. वास्तु शास्त्र के अनुसार टीवी का सही दिशा में लगा होना बेहद जरूरी है, यदि ऐसा नहीं होता तो आपको जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Smart Led TV

इस दिशा में कभी ना लगाए टीवी  

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस प्रकार घर में हर सामान को रखने की एक दिशा होती है, वैसे ही टीवी रखने की दिशा का भी वास्तु शास्त्र में काफी महत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टीवी ऐसी दिशा में लगाना चाहिए, जिससे टीवी देखने वाले इंसान का चेहरा दक्षिण दिशा की तरफ हो. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है.
  • घर के लिविंग रूम में दक्षिण- पूर्व दिशा में टीवी रखना काफी शुभ माना जाता है, ऐसा करने से लिविंग रूम में पॉजिटिव एनर्जी आती है और घर में कलह क्लेश भी नहीं होता. घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
  • कई बार आपने देखा होगा कि घर में प्रवेश करने के दौरान ही कई लोगों के घरों में टीवी लगा होता है, ऐसा करना वास्तु शास्त्र में शुभ नहीं होता. घर के प्रवेश द्वार के सामने टीवी होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • कई लोग आराम की वजह से बेडरूम में टीवी लगाते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार बेडरूम में टीवी रखना शुभ नहीं होता. दक्षिण- पूर्व दिशा की तरफ टीवी लगाना काफी शुभ माना जाता है, ऐसा करने से घर में कलह की स्थिति उत्पन्न नहीं होती.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit