नई दिल्ली, Tulsi Upay | हिंदू धर्म में धार्मिक दृष्टि से तुलसी को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. तुलसी को भगवान विष्णु का प्रिय भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में हर धार्मिक और मांगलिक कार्यों में तुलसी पूजन का विशेष महत्व होता है. बता दें कि तुलसी पत्र के बिना भगवान विष्णु की पूजा भी अधूरी मानी जाती है. बिना तुलसी के श्रीहरि को भोग भी नहीं लगाया जाता. तुलसी के पौधे को घर में लगाने से आपके घर में सुख- समृद्धि बढ़ती है.
तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है, घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ होता है. जिस घर में तुलसी का वास (Tulsi Ke Upay) होता है उस घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है.
तुलसी से जुड़े कुछ जरूरी उपाय
- मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए आप लाल रंग के कपड़े में तुलसी की सूखी पत्तियों को बांधकर धन रखने के स्थान पर रख दें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है.
- सुबह जल्दी उठकर तुलसी मां से हाथ जोड़कर माफी मांगे और फिर 11 पत्ते तोड़ ले. इन्हें उस बर्तन में रख दें, जहां आप अपना आटा रखते हैं. ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं.
- नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते डालने से शरीर में नकारात्मक ऊर्जा का आभास नहीं होता. साथ ही, अगर आप भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करते हैं तो उसमें आप तुलसी के सूखे पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- घर की दक्षिण- पूर्व दिशा में ही आपको तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और नियमित रूप से जल अर्पित करके घी का दीपक जलाएं, ऐसा करने से आपके घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.
- रविवार के दिन तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाएं, उसके पास घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपके घर पर सदा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
- यदि आपकी बेटी की शादी में दिक्कतें आ रही है या शादी बार- बार टूट रही है तो बेटी के हाथ से तुलसी में नियमित रूप से जल चढ़ाना शुरू करे.
- यदि आप बिजनेस करते हैं और बिजनेस में लगातार हानि हो रही है तो हर शुक्रवार तुलसी में कच्चा दूध अर्पित कर मिष्ठान का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपको विशेष लाभ होगा.
- जल से भरे पीतल के लोटे में तुलसी की चार या पांच पत्तिया डालें. उसके बाद, इसे 1 दिन यानी 24 घंटे के लिए रख दे. अगले दिन स्नान के बाद इस जल को मुख्य द्वार सहित पूरे घर में छिड़क दें, ऐसा करने से आपके जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी.
- आटे का एक दीपक बनाएं, शाम के समय इसमें एक बाती प्रज्वलित करें. उसमें चुटकी भर हल्दी डाल दें. फिर इस दीपक को तुलसी के पौधे की उत्तर दिशा में रख दें. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि जब भी आप दिए को वहां रखे तो आपका हाथ तुलसी के पौधे को स्पर्श ना हो.
- यदि आप अपना सोया हुआ भाग्य जगाना चाहते हैं तो आप एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. भगवान विष्णु को गुड़ काफी पसंद है.
- जब भी आप तुलसी के पौधे का पूजन करें तो आप 108 बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करें. इसके साथ ही, माता तुलसी के सामने बैठकर अपनी सारी समस्याएं उन्हें बता दें. ऐसा करने से आपकी तमाम तरह की परेशानियां समाप्त हो जाएंगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!