ज्योतिष | सुख- संपत्ति व धन के कारक शुक्र ग्रह ने आज राशि परिवर्तन किया. बता दें कि शुक्र का यह गोचर दोपहर 1:50 पर हुआ है. शुक्र, मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 29 मई तक शुक्र इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं और 30 मई को कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर जन्म कुंडली में शुक्र उच्च स्थिति में होता है तो व्यक्ति को जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती.
वैसे तो शुक्र के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा परंतु कुछ राशि के जातकों को काफी लाभ होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन
मेष राशि: शुक्र के मिथुन राशि में प्रवेश करने की वजह से इस राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ होगा. इस दौरान आप दोस्तों व परिवारजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे, धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. व्यापारियों के लिए समय भी काफी अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी आने वाला समय काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको संतान की ओर से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. व्यापारियों को भी मुनाफा होगा, आपकी कार्यशैली में सुधार होगा.
सिंह राशि: शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी, आपकी प्रशंसा होगी. परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को भी इस दौरान कोई अच्छा समाचार मिल सकता है.
तुला राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. संपति लाभ के योग बन रहे हैं, इस अवधि में आपको रुका हुआ धन मिलेगा, यात्रा पर जा सकते हैं.
मीन राशि: इस राशि के जातकों का आने वाला समय काफी अच्छा रहने वाला है, आपको परिवार का सहयोग मिलेगा. जल्द- ही कोई अच्छा समाचार मिल सकता है, व्यापारी वर्ग के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!