शुक्र ने किया धनु राशि में गोचर, 29 दिसंबर तक धनु राशि में रहेंगे मौजूद; पढ़ें किसको फायदा किसको नुकसान

ज्योतिष | शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि 5 दिसंबर सोमवार की रात को कला, सुंदर, प्रेम, आकर्षण, भौतिकता के कारक माने जाने वाले ग्रह शुक्र ने गोचरीय परिवर्तन किया. यह परिवर्तन मंगल की राशि वृश्चिक से देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु में हुआ. शुक्र का देव गुरु बृहस्पति की राशि में गोचरीय परिवर्तन कुछ राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाला है. जहां शुक्र भौतिकता के कारक ग्रह माने जाते हैं, वही देव गुरु बृहस्पति को आध्यात्मिकता का कारक माना जाता है. इसी वजह से शुक्र के धनु राशि में गोचर से भौतिकता के साथ-साथ अध्यात्मिक का बीच संबंध देखने को मिलेगा.

Jyotish Rashi Grah

29 दिसंबर तक धनु राशि में रहेंगे मौजूद

धनु राशि में शुक्र 29 दिसंबर गुरुवार तक रहकर अपना प्रभाव स्थापित करेंगे. स्वतंत्र भारत की कुंडली वृषभ लग्न की होने की वजह से शुक्र लग्न के कारक होकर अष्टम भाव में गोचर करने जा रहे हैं. मौजूदा समय में राष्ट्र में सामान्य तौर पर नकारात्मक घटनाओं का प्रभाव बढ़ता हुआ दिखाई देगा. खासकर महिलाओं के क्षेत्र में तनाव की स्थितियां ज्यादा दिखाई देंगी. उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बहुत तेजी के साथ बढ़ेगा. व्यापार के मामले में नई योजनाओं एवं व्यवस्थाओं के दृष्टिकोण से देखा जाए तो शुक्र का यह गोचरीय परिवर्तन सकारात्मक फल देगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव

मेष राशि: इस राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी, सम्मान बढ़ेगा, पराक्रम में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी, दांपत्य जीवन में सुधार आएगा. साझेदारी के कार्यों में वृद्धि होगी.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. पारिवारिक कार्य में प्रगति होगी, कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं.

मिथुन राशि: साझेदारी से लाभ में वृद्धि होगी, दैनिक आय में सुधार होगा. प्रेम संबंधों में सुधार होगा. जीवन साथी के साथ कहीं ट्रिप पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

कर्क राशि: सुख में कमी महसूस हो सकती है. इस राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर चलने की आवश्यकता है. घर एवं वाहन से संबंधित समस्याओं में भी बढ़ोतरी हो सकती है, माता के स्वास्थ्य को लेकर विशेष तौर पर सतर्क रहें.

सिंह राशि: आय के साधनों में वृद्धि होगी, व्यापार में विस्तार की संभावना भी बन रही है. संतान पक्ष की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलेगा. अध्ययन-अध्यापन से जुड़े लोगों के लिए सकारात्मक प्रभाव रहेगा.

कन्या राशि: गृह एवं वाहन के सुख में बढ़ोतरी होगी. हर तरफ खुशी का माहौल बना रहेगा. धन में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं, पारिवारिक कार्यों को लेकर मन प्रसन्न रहेगा.

तुला राशि: पराक्रम में वृद्धि होगी, आप के सम्मान में वृद्धि होगी. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय काफी बढ़िया है, उन्हें कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. मनोबल ठीक बना रहेगा.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

वृश्चिक राशि: धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. तनाव की स्थिति बन सकती है, जीवन साथी के सहयोग सानिध्य में वृद्धि होगी.

धनु राशि: कलात्मकता में वृद्धि होगी, लाभ या व्यापार में विस्तार के योग बन रहे हैं. साझेदारी में व्यापार करने वालों को फायदा होगा. स्वास्थ्य की वजह से मन थोड़ा दुखी रह सकता है.

मकर राशि: भोग विलासिता पर खर्च की स्थिति बनी रहेगी. व्यापारी या कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बन रहे हैं, धनागम के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

कुंभ राशि: लाभ एवं आय में वृद्धि होगी, व्यापारिक विस्तार में भी वृद्धि होगी. भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान पक्ष की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.

मीन राशि: कार्यों में अवरोध की स्थिति बनी रहेगी. गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि होगी, पराक्रम में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य की वजह से कार्यक्षेत्र में अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit