आज शुक्र ग्रह बदलेगा अपनी चाल, इन 5 राशि के जातकों को मिलेगा ख़ास लाभ

ज्योतिष | हर ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक विशेष स्थान प्राप्त है. ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग विलास आदि का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह, वृश्चिक, तुला राशि के स्वामी है और उनकी उच्च राशि मीन जबकि इनकी निम्न राशि कन्या है. मौजूदा समय में शुक्र वक्री चाल से चल रहे हैं और आज शुक्र देव मार्गी होने वाले हैं.

Jyotishi

आज हम आपको बताएंगे कि शुक्र के मार्ग होने से कुछ राशि के जातकों के अच्छे शुरू हो जाएंगे. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाती है, तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चलिए जानते है कि शुक्र ग्रह की चाल बदलने से किन राशि के जातको पर प्रभाव पड़ेगा…

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

शुक्र चमकाएंगे इन राशि के जातकों की किस्मत

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा, आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, नौकरों में अफसर से सद्भाव बनाकर रखें. जल्द ही आपको कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों की मानसिक शांति बनी रहेगी परंतु आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना आने दे. पिता का सहयोग मिलेगा, आय में वृद्धि होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

कन्या राशि: इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर रहने वाला है परंतु मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. आपका पारिवारिक जीवन काफी अच्छा रहेगा, नौकरी में स्थान परिवर्तन का भी योग बन सकता है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, वाणी में समग्रता रहेगी. फिर भी आपको धैर्य बनाए रखने के प्रयास करने हैं. नौकरी में अफसर के साथ वाद- विवाद की स्थिति बन सकती है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

कुंभ राशि: इस राशि के जातको का मन प्रसन्न रहेगा, आपको थोड़ा सा क्रोध कम करने की आवश्यकता है. व्यर्थ के क्रोध व विवाद विवाद की स्थिति से बचे. कला व संगीत के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा. कारोबार में वृद्धि के योग बन रहे हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit