ज्योतिष | मई महीने की शुरुआत के साथ ही शुक्र देव राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है. 2 मई को शुक्रवार वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र के इस राशि परिवर्तन करने की वजह से कुछ राशि के जातकों का भाग्य उदय होने वाला है तो कुछ राशि के जातकों को काफी सावधान होने की आवश्यकता है.
शुक्र के राशि परिवर्तन से जिन राशि के जातकों का भाग्योदय होगा, उन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहेगी. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से सभी राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मई महीने में लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण
शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव
मेष राशि: इस राशि के जातक अपनी भावनाओं को वश में रखें, परिवार का सहयोग मिलेगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा परंतु आपको कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. कारोबार के सिलसिले में यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है. भाई के सहयोग से कोई नया काम बनेगा.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों का मन अशांत रहेगा, आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. पारिवारिक जीवन भी समस्याओं से भरा रहेगा, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. जीवन साथी से मनमुटाव हो सकता है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातक आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे परंतु फिर भी मन परेशान रह सकता है. धन की स्थिति में सुधार होगा, किसी मित्र के सहयोग से संपत्ति से धन की प्राप्ति होगी. कार्य क्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी, विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं.
कर्क राशि: आशा- निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. धर्म के प्रति श्रद्धा भाव बढ़ेगा, कारोबार में वृद्धि होगी. परिश्रम भी अधिक रहेगा, कारोबारी कार्यों के लिए विदेश जा सकते हैं. भौतिक सुख में भी वृद्धि होगी.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों की वाणी में मधुरता रहेगी, क्रोध करने से बचें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. किसी राजनेता से भेंट हो सकती है, संपत्ति में भी वृद्धि होगी. स्वास्थ्य को लेकर चल रही परेशानियों से अब आपको छुटकारा मिल जाएगा.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, मान सम्मान की प्राप्ति होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा, अपनी भावनाओं को वश में रखें. पारिवारिक जीवन भी काफी अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
तुला राशि: इस राशि के जातकों की संपत्ति में वृद्धि हो सकती है, माता- पिता का सानिध्य मिलेगा. भवन सुख में वृद्धि के योग बन रहे हैं, संचित धन में कमी आ सकती है.आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा परंतु क्रोध करने से बचें.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों का मन परेशान रह सकता है, खर्चों में भी वृद्धि होने वाली है. कार्यक्षेत्र के दौरान आपको ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा, लाभ के अवसर मिलेंगे. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.
धनु राशि: मानसिक शांति बनाए रखने के प्रयास करें, किसी मित्र के सहयोग की वजह से आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. शैक्षिक कार्यों में भी मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मकर राशि: इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा परंतु ज्यादा उत्साही होने से बचे. खर्चों में वृद्धि हो सकती है, वाहन सुख में वृद्धि के योग बन रहे हैं पिता का साथ मिलेगा. संतान की तरफ से भी आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों का मन परेशान हो सकता है, धैर्यशीलता को बनाए रखें. किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं परंतु खर्च भी बढ़ सकते हैं. मित्र के सहयोग की वजह से कारोबार में अवसर मिल सकते हैं.
मीन राशि: आने वाला समय इस राशि के जातकों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है. शैक्षिक कार्यों में अच्छे परिणाम मिलेंगे, भवन सुख में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, आय के नए स्त्रोत उत्पन्न होंगे.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!