ज्योतिष | जल्द ही साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. नए साल में शनि, राहु- केतु जैसे कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देगा. ऐसे में कई तरह के शुभ और अशुभ योग का भी निर्माण होगा. इसी बीच शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) करेंगे. शुक्र ग्रह को सुख- समृद्धि, धन- वैभव, प्रेम – आकर्षण आदि का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र अपनी उच्च राशि में प्रवेश करके मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे.
शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना जाता है, उनकी पसंदीदा राशि मीन है और कन्या राशि में यह नीच भाव में रहते हैं. शुक्र के उच्च भाव में रहने की वजह से मालवीय राजयोग का निर्माण होगा. साल 2025 में 28 जनवरी को सुबह 7:12 मिनट पर मीन राशि में शुक्र प्रवेश कर जाएंगे और 31 मई तक इसी राशि में रहने वाले हैं. ऐसे में मालव्य राजयोग का निर्माण होगा. इस राजयोग को 5 महापुरुष राजयोग में से एक माना जाता है.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे शुक्र
कर्क राशि: मालव्य राजयोग की वजह से इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा, साल 2025 आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान आकस्मिक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं, सिनेमा व एविएशन फील्ड से जुड़े जातकों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है. कमाई के आपको कई सोर्स मिलने वाले हैं आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहने वाली है.
धनु राशि: इस राशि के जातकों का भी जल्द ही अच्छा समय शुरू हो जाएगा, शुक्र के राशि परिवर्तन से इन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. लंबे समय से रुके हुए सभी काम बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, करियर और कारोबार में भी लाभ मिलने वाला है.
मीन राशि: मालव्य राजयोग इस राशि के लग्न भाव में बन रहा है, ऐसे में जल्द ही आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. आप अपने कौशल और बल के दम पर कई महत्वपूर्ण कार्य करने वाली है जिनका आपको आगे भविष्य में लाभ मिलने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!