ज्योतिष | शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भौतिक सुख, संपदा और कला का कारक ग्रह माना जाता है. एक निश्चित अवधि के बाद ही यह ग्रह राशि परिवर्तन करता है. ग्रह- नक्षत्रों के हिसाब से आने वाला महीना बेहद ही खास होने वाला है. देत्यों के गुरु कहे जाने वाले शुक्र देव 31 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जहां पहले से ही राहु विराजमान है. ऐसे में राहु और शुक्र की युति होने वाली है. दोनों ग्रह एक- दूसरे के मित्र है.
23 अप्रैल 2024 तक शुक्र मीन राशि में ही रहने वाले है. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाले है, आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
31 मार्च के बाद इन राशियों पर मेहरबान होंगे शुक्र देव
वृषभ राशि: इस राशि में शुक्र और राहु की युति एकादश भाव में होने वाली है, ऐसे में इन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. आपको कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, समय आपके अनुकूल रहने वाला है. प्रमोशन और तरक्की के भी योग बनते हुए दिखाई देंगे. आप स्वयं में भी थोड़ा बदलाव महसूस करने वाले हैं.
मिथुन राशि: इस राशि में दोनों ग्रहों की युति दशम भाव में होने जा रही है, ऐसे में आपको सुख- समृद्धि व धन- संपदा की प्राप्ति होने वाली है. जल्द ही, आप नया वाहन और घर खरीद सकते हैं. बिजनेस में भी समय आपके अनुकूल रहेगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे जातको की यह तलाश खत्म हो जाएगी, उच्च शिक्षा पाने का सपना भी अब पूरा होने वाला है.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को मानसिक, पारिवारिक और आर्थिक क्षेत्र में विशेष लाभ मिलने वाला है. नई संपत्ति खरीदने के भी योग बनने वाले हैं, आपको वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा. भविष्य में लाभ होगा, कार्य के सिलसिले में आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती है. आपका आध्यात्म की ओर रुझान बढ़ने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!