ज्योतिष | शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से सबसे मजबूत ग्रहों में से एक माना जाता है, जिस भी राशि के जातको पर शुक्र ग्रह (Shukra Grah) मेहरबान होते हैं, उसे अपने जीवन में सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. दैत्य के गुरु के नाम से जाने जाने वाले शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन का प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है.
इस समय शुक्र कर्क राशि में विराजमान है जोकि इस महीने के अंत में यानी 31 तारीख को वह दोपहर 2:15 मिनट पर सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान 3 रशियां ऐसी होंगी, जिन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है.
31 जुलाई को शुक्र करेंगे सिंह राशि में प्रवेश
मेष राशि: शुक्र इस राशि के दूसरे और सप्तम भाव के स्वामी ग्रह माने जाते हैं, ऐसे में सिंह राशि में प्रवेश के साथ ही वह इस राशि में पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे. इस राशि के जातको को पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा, लंबे समय से चला आ रहा विवाद भी अब समाप्त होगा. करियर के सिलसिले में आपको कई यात्राएं भी करनी पड़ सकती है, जिनका आपको लाभ मिलेगा. पार्टनरशिप में अगर आप व्यापार करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी.
मिथुन राशि: शुक्र इस राशि के पंचम और 12वें भाव के स्वामी है और तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे है. ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में काफी बढ़िया परिणाम प्राप्त होंगे, आप व्यस्त रहने वाले हैं. पदोन्नति के भी आपको अवसर प्राप्त होंगे, व्यापार करने से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी, बचत करने में भी आप कामयाब रहेंगे.
सिंह राशि: इस राशि के तीसरे और दसवें भाव के स्वामी शुक्र है और वह लग्न भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, करियर के लिहाज से भी समय आपके अनुकूल है. नौकरी की वजह से आपको कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है, व्यापार में भी मुनाफा होने के योग बन रहे है. आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी, कर्ज से जल्द ही आपको छुटकारा मिल जाएगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!