नई दिल्ली, Vrindavan Famous Temple | यदि आप भी धर्म में आस्था रखते हैं और आप ऐसे स्थान की तलाश कर रहे हैं जहां पर आप को अधिक से अधिक मंदिर एक स्थान पर मिल जाए तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. जिनके दर्शन आपको एक बार तो जिंदगी में अवश्य ही करने चाहिए. जब भी मंदिरों की बात आती है तो उसमें वृंदावन का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता.
आपको अवश्य करने चाहिए इन मंदिरों के दर्शन
जब भी मंदिरों की बात आती है तो सबसे पहले नाम उत्तर प्रदेश का आता है. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन बेहद ही ऐतिहासिक मंदिर है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण ने अपना बचपन यही बिताया था. धार्मिक मान्यताओं के कारण ही हर साल लाखों करोड़ों लोग यहां आते हैं.
यहां जानिए मंदिरों के नाम
- जब भी वृंदावन के सबसे खूबसूरत मंदिर का जिक्र होता है तो उसमें प्रेम मंदिर का नाम सबसे पहले आता है. यह मंदिर राधा कृष्ण के साथ- साथ भगवान राम- सीता को भी समर्पित है. आरती के समय यहां भक्तों की काफी भीड़ दिखाई देती है.
- बांके बिहारी मंदिर भगवान श्री कृष्ण के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. मान्यता है कि इस मंदिर में जो मूर्ति रखी गई है, वह स्वभू यानी कि स्वयं प्रकट हुई थी. इस मंदिर में मूर्ति के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.
- नंद महल गोकुल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का बचपन बीता था जो कि यहां का काफी फेमस मंदिर है. इस मंदिर का इतिहास काफी ज्यादा रहस्यभरा है. जिसके कारण यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं और अपनी इच्छानुसार मन्नतें मांगतें हैं.
- रंगनाथ जी का मंदिर भगवान श्री कृष्ण के रंगनाथ स्वरूप को समर्पित है. इस मंदिर की खूबसूरती आप का मन मोह लेगी.
- इस्कॉन मंदिर भी काफी फेमस मंदिर है. यह मंदिर श्री कृष्ण बलराम के नाम से जाना जाता है. यहां पर आरती और भगवत गीता की कथा सुनने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं. भगवत गीता कथा की वजह से यहां एक अलग सा माहौल बन जाता है.