14 या 15 नवंबर कब है भाई दूज? पूजा करते समय बहनें अवश्य रखें इन बातों का ध्यान

ज्योतिष | कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज (Bhai Dooj 2023) का पर्व मनाया जाता है. अबकी बार भाई दूज 14 व 15 नवंबर को है. भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहनें भाई को तिलक करती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जो भी भाई इस दिन बहन के घर जाकर तिलक लगवा कर भोजन करता है, तो उसकी कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती.

bhai dooj

इस साल 14 और 15 नवंबर दोनों को ही भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा. पूजा के दौरान आपको थाली में कुछ चीज विशेष रूप से रखनी चाहिए. आज की इस खबर में हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

भाईदूज की पूजा में अवश्य रखें ये चीजें

जब भी आप अपने भाई की पूजा करें, तो पूजा की थाली में सिंदूर, अक्षत, फूल, पान का पत्ता, चांदी का सिक्का, सूखा नारियल, कलावा, मिठाई, दुर्वा आदि निश्चित रूप से रखें.

इसके लिए सबसे पहले आपको एक प्लेट या थाली खाली लेनी है, हो सके तो आप नई थाली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद, आप इसे गंगाजल से पवित्र कर लीजिए और फिर इसमें गेंदे का कोई फूल रखकर सजा लीजिए. अब एक- एक करके आप इसमें रोली, कुमकुम, अक्षत आदि सभी चीज रख लेनी है. साथ ही, एक घी का दीपक भी जला लें.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • भाई दूज के दिन आपको बिना कुछ खाए हुए ही अपने भाई को तिलक करना चाहिए.
  • इस दिन आपको राहुकाल का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, राहुकाल में तिलक करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता.
  • भाई दूज के दिन बहने या फिर भाई कोई भी काले रंग के कपड़े ना पहने.
  • इस दिन भाई बहन को लड़ाई झगड़ा बिल्कुल भी नहीं करना है.
  • भाई दूज के दिन भाई को तिलक करने के साथ ही अंत में उसकी आरती भी अवश्य करें.
यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit