Diwali Date 2024: कल या परसों कब है दीपावली का त्यौहार, इस तरह करें माता लक्ष्मी का पूजन

ज्योतिष, Diwali Date 2024 | हिंदू धर्म में दीपावली के त्यौहार को विशेष महत्व है. आज पूरे देश में छोटी दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. दीपावली के दिन घरों को रोशनी और दीयों से सजाया जाता है और इस दिन शाम को माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली की रात माता लक्ष्मी पृथ्वी लोक पर आती है और जिन घरों में साफ- सफाई अच्छी होती है वहां विराजमान होती है. अबकी बार दिवाली की तिथि को लेकर भी लोगों के बीच काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आज हम आपको बताएंगे कि किस तिथि को दीपावली मनाना ज्यादा अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़े -  आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा धनतेरस का पावन पर्व, इस शुभ मुहर्त में करें पूजा

Dhan Lakshmi

31 अक्टूबर को दीपावली का पावन पर्व

वैदिक पंचांग के अनुसार, दिवाली की तिथि उदयातिथि के आधार पर तय की जाती है. दिवाली की पूजा शाम के समय यानी कि प्रदोष काल में की जाती है. पंचांग के अनुसार, अबकी बार कार्तिक मास अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को 3:52 मिनट पर शुरू हो रही है और समापन अगले दिन 6:16 मिनट पर हो रहा है. ऐसे में लक्ष्मी पूजन 31 अक्टूबर को किया जाना ज्यादा अच्छा है.

वैदिक पंचांग के अनुसार, दीपावली पर प्रदोष काल की शुरुआत 5:36 मिनट से हो रही है और समापन 8:11 मिनट पर होगा, जबकि वृषभ लग्न की शुरुआत शाम 6:25 मिनट से लेकर 8:20 मिनट तक रहने वाली है. ऐसे में पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 6:25 मिनट से 8:20 मिनट तक ही रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  Dhanteras 2024: धनतेरस का त्यौहार आज, खरीदारी करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

इस तरह करें पूजन

दिवाली के दिन शाम के समय लक्ष्मी पूजन किया जाता है और इस दिन ईशान कोण यानी कि उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है. इस दिन पूजा घर की साफ- सफाई के बाद आपको सबसे पहले वहां पर स्वास्तिक बनाना है और एक कटोरी में चावल रखने हैं, फिर लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाए और उस पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें.

यह भी पढ़े -  Dhanteras 2024: धनतेरस का त्यौहार आज, खरीदारी करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी और कुबेर जी की तस्वीर होनी चाहिए. अब इन देवी- देवताओं पर गंगाजल छिड़के, उसके बाद माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी को पुष्प- धूप -दीप- अक्षत आदि अर्पित करें. फिर आरती करें और घर के मुख्य द्वार और हर जगह दीपक जला दे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit