ज्योतिष | हिंदू धर्म में दीपावली के पर्व का विशेष महत्व है. हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को पूरे देश में धूमधाम के साथ दीपावली (Deepawali 2023) का त्यौहार मनाया जाता है. बता दे कि दीपावली का यह त्यौहार 5 दिनों तक चलता है. इसकी शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है और भाई दूज से इसकी समाप्ति होती है. सनातन धर्म में दीपावली के त्यौहार को सुख समृद्धि का कारक भी माना जाता है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली के दिन भगवान श्री राम 14 वर्षों का वनवास काटकर अयोध्या वापिस लौटे थे. श्री राम के अयोध्या वापिस आने के उपलक्ष में अयोध्यावासियों ने पूरे नगर को दीपो से सजाया था.
10 नवंबर को मनाया जाएगा धनतेरस का त्यौहार
इस साल 10 नवंबर 2023 को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 6:20 मिनट से शुरू हो रहा है, जो शाम 8:19 मिनट तक जारी रहने वाला है. इस दिन गोल्ड की खरीदारी करना काफी अच्छा माना जाता है. खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2:35 मिनट से शुरू होगा, जो शाम 6:35 मिनट तक रहने वाला है.
नरक चतुर्दशी की शुरुआत 11 नवंबर को दोपहर 1:57 मिनट पर होगी और जो 12 नवंबर दोपहर 2:45 मिनट तक रहने वाली है.
उदयातिथि के अनुसार, 12 नवंबर 2023 को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी. इस दिन लोग मां काली, हनुमान जी और यमदेव की भी पूजा करते हैं.
कब है दीपावली का त्यौहार
इस साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि की शुरुआत 12 नवंबर को दोपहर 2:45 मिनट से होगी और 13 नवंबर को 2:55 मिनट पर समाप्त होगी. इसीलिए 12 नवंबर 2023 को दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा. दीपावली के दिन शाम 5:40 मिनट से लेकर 7:36 मिनट तक लक्ष्मी गणेश की पूजा करने का शुभ मुहूर्त बन रहा है.
14 नवंबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी, इसके लिए शुभ मुहूर्त 6:15 मिनट से शुरू होकर 8:36 मिनट तक बन रहा है. वहीं, भाई दूज का पर्व 15 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. भाई दूज की शुरुआत 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे से होंगी और 15 नवंबर 1:47 मिनट तक जारी रहेगी. उदयातिथि के अनुसार, 15 नवंबर को ही भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!