ज्योतिष, Mahashivaratri 2024 | महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. अबकी बार यह पावन पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान भोलेनाथ के भक्त उनकी विशेष पूजा अर्चना करते हैं. साथ ही, व्रत भी रखते हैं. बता दें कि यह दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन दोनों के विवाह और उनके महामिलन के उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है.
इस मौके पर आपको रुद्राभिषेक से लेकर शिव महापूजन तक अलग- अलग तरीकों से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वाले भक्त मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आपको अपनी पूजा में किन चीजों को शामिल करना चाहिए. आइए जानें यहां…
शमी पत्र चढ़ाने का सही तरीका
अधिकतर भक्तों की तरफ से भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा में भांग, धतूरा, बेलपत्र और शमी पत्र जैसी चीजों को शामिल किया जाता है. शिवलिंग पर हर एक चीज को चढ़ाने और पूजा करने का नियम अलग- अलग है. अगर आप भी सही नियम या विधि से इन्हें अर्पित नहीं करते, तो फिर कठोर व्रत करने के बाद भी आपको उसका फल नहीं मिल पाता. हालांकि, आप सभी लोगों को बेलपत्र और फूल चढ़ाने का सही नियम अवश्य ही पता होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाने का सही नियम क्या है.
इन बातों का अवश्य रखें ध्यान
जब भी आप शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाए तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको कभी भी शिवलिंग पर 1 या 3 शमी पत्र नहीं चढ़ाने चाहिए. शिवलिंग पर 11, 21, 51, 108 आगे इसी प्रकार से शमी पत्र चढ़ाए जाते हैं, तभी आपको अपनी पूजा का फल भी मिलता है. पौराणिक मान्यताओं में शमी के वृक्ष को बेहद ही मंगलकारी माना गया है. कहा जाता है कि जब प्रभु श्री राम लंका से जीतकर वापस आए थे, तब उन्होंने शमी के वृक्ष का ही पूजन किया था. अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने भी अस्त्र- शस्त्रों को शमी के वृक्ष में ही छुपाया था.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!