Rakshabandhan 2024: कब है रक्षाबंधन का पावन पर्व, फटाफट देखें राखी बांधने का शुभ- मुहूर्त

ज्योतिष | अगस्त का महीना त्योहारों के हिसाब से बेहद ही खास है. भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2024) का पर्व भी इसी महीने में है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. यह पर्व सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है अर्थात इस दिन सावन का महीना समाप्त हो जाता है. आज की इस खबर में हम आपको राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हर बार की तरह अबकी बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है, ऐसे में आपको अपने भाई की कलाई पर शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

Raksha Bandhan Rakhi

19 अगस्त को मनाया जाएगा राखी का पावन पर्व

भद्रा में राखी बांधना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. रक्षाबंधन को लेकर बाजार में भी दुकानें सज गई है और राखी की खरीदारी शुरू हो गई है. सावन महीने की पूर्णिमा के दिन सुबह से लेकर दोपहर के 1:35 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है यानी कि इसके बाद, आप अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं. 19 अगस्त को पूर्णिमा तिथि का आरंभ सुबह 3:04 मिनट से हो रहा है जो रात्रि 11:55 तक रहेगा.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि के शुरू के साथ ही भद्रा भी शुरू हो जाएगी. ऐसे राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:36 मिनट से शाम 7:39 मिनट तक रहने वाला है. इस दौरान आप किसी भी शुभ मुहूर्त में अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं. साथ ही, इस दिन स्वार्थ सिद्ध योग, रवि योग भी बन रहे हैं जिस वजह से यह दिन और भी खास हो जाता है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

बहनें अवश्य रखें इन बातों का ध्यान

जब भी आप अपने भाई की कलाई पर राखी बांधे, तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपके भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. वहीं, बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए. सबसे पहले बहन को अपने भाई को रोली अक्षत का टीका लगाना है, उसके बाद घी के दीपक से आरती उतारे. फिर अपने भाई को मिठाई खिलाई और दाहिने कलाई पर राखी बांध दीजिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit