ज्योतिष | चंद्र ग्रहण के बाद अब जल्द ही साल का दूसरा ग्रहण लगने वाला है. 8 अप्रैल को साल का दूसरा ग्रहण और पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है, यह ग्रहण इससे एक दिन पहले ही लगने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से ग्रहण को विशेष महत्व प्राप्त है. हिंदू धर्म में ग्रहण की घटना को बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.
क्या भारत में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा. इसी वजह से इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा, लेकिन कुछ राशि के जातकों पर ग्रहण का प्रभाव अवश्य ही देखने को मिलने वाला है. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण रात 9:12 मिनट से शुरू होकर 9 अप्रैल की सुबह 2:22 मिनट तक रहेगा. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण कनाडा, मेक्सिको, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम के साथ- साथ दुनिया के अन्य कई हिस्सों में दिखाई देने वाला है.
इन राशि के जातकों पर रहेगा प्रभाव
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण रेवती नक्षत्र और मीन राशि में लगने जा रहा है. ऐसे यह एक पूर्ण ग्रहण होगा जोकि 4 वर्षों के बाद लगेगा. ऐसे में इस ग्रहण का प्रभाव वृष, मिथुन, कर्क, तुला और कुंभ राशि के जातकों पर दिखाई देगा. जब भी सूर्य ग्रहण लगता है, तो उसके शुरू होने से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. इस दौरान पूजा- पाठ करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता. साथ ही, हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!