ज्योतिष | वास्तु शास्त्र में सुगम जीवन जीने के कई उपाय बताएं गए हैं. इनमें कुछ उपाय ऐसे भी हैं जिनके पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही कारण छिपे हुए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मान्यता है कि यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं तो लंबे समय तक आपको इनका लाभ मिलता है. साथ ही, आपका जीवन भी सुख-समृद्धि से भरा हुआ रहता है. इसके साथ वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना निश्चित रूप से सभी व्यक्तियों के लिए जरूरी होता है. इन्हीं में से एक नियम होता है कि व्यक्ति को रात के समय कभी भी पेड़-पौधों को नहीं छूना चाहिए. ऐसा करने से आप पाप की श्रेणी में शामिल हो जाते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसके पीछे की धारणा के बारे में बताएंगे.
रात के समय भूलकर भी पेड़ पौधों को ना छुए
- वेद पुराणों के अनुसार, पेड़ पौधों को मनुष्य की भांति ही एक जीवित प्राणी के रूप में बताया गया है. मनुष्य की तरह पेड़ पौधे भी सूर्योदय के समय जागते हैं और सूर्यास्त के बाद आराम करते हैं इसलिए कभी भी उन्हें रात के समय छूना नहीं चाहिए. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किसी व्यक्ति को सोते समय तंग करना पाप की श्रेणी में आता है इसलिए सूर्यास्त के बाद घर के बड़े बुजुर्ग पेड़ पौधों को छूने से मना करते हैं.
- वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात की जाए तो पेड़ पौधे सूर्यास्त के बाद ऑक्सीजन की बजाय कार्बन डाइऑक्साइड का रिसाव करते हैं इसलिए व्यक्ति रात के समय पेड़ के नीचे जाता है तो उसे ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगती है. इसी वजह से रात के समय पेड़ पौधों के नीचे सोने की मनाही होती है.
- पेड़ पौधे में विभिन्न प्रकार के पक्षी और कीट पतंगों का बसेरा होता है. सूर्यास्त के बाद वह सभी अपने घर लौटते हैं और वहां आकर विश्राम करते हैं इसलिए इस दौरान आपको भूलकर भी पेड़ पौधों को नहीं छूना चाहिए.