कल बुध ग्रह ने किया सिंह राशि में प्रवेश, शुरू हुआ इन 3 राशियों का अच्छा समय

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई देता है. बुध ग्रह को चंद्रमा के बाद सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. बता दें कि बुध ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में तकरीबन 1 महीने का समय लगता है.

Budh Dosh

बुध ग्रह ने कल 4 सितंबर को सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है, इसका प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई दे रहा है. इस दौरान तीन राशियां ऐसी होंगी, जिन्हें विशेष लाभ मिलेगा. करियर में भी तरक्की मिलने वाली है, आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले है.

यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

शुरू हुआ इन राशियों का अच्छा समय

सिंह राशि: बुध के गोचर के साथ ही इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो चुका है. बुध का गोचर आपकी राशि से लग्न भाव में हुआ है, इस दौरान आपकी कार्यशैली में निखार आएगा. नौकरी- पेशा जातको के भी अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है

यह भी पढ़े -  29 अक्टूबर से शुरू हो रहा दीपावली का 5 दिनों का पर्व, देखें पूजा का शुभ मुहर्त

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन काफी अच्छा रहने वाला है. यह गोचर आपकी राशि के धन और वाणी स्थान पर होने जा रहा है. इस समय सामाजिक, आर्थिक कार्यों के करने से समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. धन संबंधित परेशानियां भी अब सही हो जाएंगी, आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है. रुका हुआ धन भी मिलेगा.

धनु राशि: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. बुध का यह गोचर आपकी राशि के 9वें स्थान पर हुआ है. इस समय आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. साथ ही, आपके रुके हुए काम भी बनने वाले हैं. जल्द ही, आप छोटी या बड़ी यात्रा पर भी जा सकते हैं. इस अवधि में आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और आप धन की बचत करने में भी कामयाब रहेंगे.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में कई बार राशि परिवर्तन करेंगे गुरु, इन 4 राशियों पर होंगी धन की बरसात

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit