जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं में प्रवेश के लिए करे आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले के ग्राम तितरम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने 2023- 24 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 22 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी.

School

ये होनी चाहिए योग्यता

उन्होंने बताया कि सत्र 2022- 23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 सत्र), 2022 (जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 सत्र) के दौरान सभी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए जिला, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है. 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच पैदा हुए सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए. नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

 विद्यार्थियों को मिलता है ये लाभ

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचिता गुप्ता ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 से 12 तक का सह- शैक्षणिक एवं पूर्णतः आवासीय, मुख्य रूप से सीबीएसई से संबद्ध ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा प्रदान करता है. बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग आवास के साथ निःशुल्क शिक्षा छात्राओं के लिए सुविधाएं, भोजन, आवास, वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी आदि, समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए सह- पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियाँ, खेल, एनसीसी, एनएसएस, योग आदि मिलती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

नवोदय के विद्यार्थियों का रहता है बेहतर प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय के जेईई मेन 2022 में 4296, जेईई एडवांस 2022 में 1010, नीट 2022 में 19352 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. कक्षा 10वीं का परिणाम 99.71 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का परिणाम 98.93 प्रतिशत रहा था. हर साल लगभग 25 एनवीएस पूर्व छात्र यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से चुने जाते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उन्होंने बताया कि इसके चयन परीक्षण के तहत मानसिक क्षमता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान, ओएमआर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार, द्विभाषी हिन्दी एवं अंग्रेजी का प्रश्नपत्र यदि 10वीं कक्षा का जिला अध्ययन एवं निवास एक ही हो तो ही अभ्यर्थी को प्राप्त होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit