हरियाणा में बासमती धान के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, किसानों में खुशी की लहर

कैथल | एशिया की प्रमुख धान मंडियों में शुमार कैथल जिले की पुंडरी अनाज मंडी में बासमती धान की आवक जोरों पर है. यहां मंडी में बासमती धान का भाव 5,800 रुपए प्रति क्विंटल बना हुआ है. धान खरीदने के लिए व्यापारियों के बीच होड़ मची हुई है. वहीं, ऊंचे भाव को देखते हुए किसानों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि वे अपनी फसल बेचें या और ऊंचा भाव मिलने की उम्मीद में अपनी फसल घर पर रोक कर रखें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

Dhan Paddy Mandi

मंडी में धान लेकर पहुंचने वाले किसानों का कहना है कि भाव में तेजी के चलते उन्हें डर है कि कहीं वो अपनी फसल मंदे भाव में न बेच दें. वहीं, राइस मिलरों का कहना है कि बासमती धान के भाव में उतार- चढाव चलता रहता है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि अब भाव में और अधिक तेजी दर्ज होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

आढ़तियों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार बासमती धान की पैदावार कम हैं. इस साल किसानों ने पीआर व 1718 किस्म का धान की अधिक खेती की है. हालांकि, बासमती धान की आवक नवम्बर माह में जारी रहेगी. वहीं इस बार बासमती धान का भाव अच्छा मिलने से किसानों के लिए भी अच्छी खबर है. बासमती धान किसानों के लिए सोना साबित हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

वहीं, पूर्व अनाज मंडी प्रधान रामपाल टाया ने बताया कि इस बार बासमती धान का सीजन लंबा चलने की उम्मीद है क्योंकि भाव बढ़ने की संभावना के चलते किसान अपनी फसल को घर पर स्टोर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को बासमती धान का भाव अच्छा मिलने से खुशी है. किसानों के चेहरों पर ऊंचा भाव मिलने की खुशी साफ नजर आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit